• img-fluid

    बहादुर जवानों की थी पर्याप्त तैनाती, अब तवांग पूरी तरह सुरक्षित; रिजिजू ने किया दौरा

  • December 17, 2022

    नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना की घुसपैठ के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बाबत जानकारी दी है. रिजिजू ने बताया कि तवांग का यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है, जहां भारतीय सेना की चीन की पीएलए आर्मी (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के साथ झड़प हो गई थी.

    चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने का प्रयास किया था. चीन के इस प्रयास का भारतीय सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया और दोनों पक्षों में हुई झड़प में भारतीय पक्ष से किसी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई और कोई गंभीर रूप से घायल भी नहीं हुआ.

    भारतीय सेना ने बहादुरी से चीनी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी चौकी पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. किरेन रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट करते हुए बताया, ‘भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गलवान घाटी संघर्ष और अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हालिया गतिरोध के दौरान भारतीय सैनिकों ने जो बहादुरी और साहस का प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है और इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है.


    राजनाथ सिंह ने की सेना की तारीफ
    भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) में अपने संबोधन में राजनाथ ने चीन के साथ सीमा विवाद से निपटने की सरकार की रणनीति पर संदेह करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘चाहे वह गलवान हो या तवांग, सशस्त्र बलों ने जिस तरह से बहादुरी और वीरता का प्रदर्शन किया, उसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है.’ राजनाथ ने कहा, ‘हमने विपक्ष के किसी भी नेता की मंशा पर कभी सवाल नहीं उठाया, हमने केवल नीतियों के आधार पर बहस की है. राजनीति सच्चाई पर आधारित होनी चाहिए. लंबे समय तक झूठ के आधार पर राजनीति नहीं की जा सकती है.’

    ‘दुनिया में भारत का कद बढ़ा’
    उन्होंने कहा, ‘समाज को सही रास्ते की ओर ले जाने की प्रक्रिया को राजनीति कहा जाता है. हमेशा किसी की मंशा पर संदेह करना, इसका कारण मेरी समझ में नहीं आता.’ राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत का कद काफी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अब भारत विश्व मंच पर एजेंडा सेट करने की दिशा में काम कर रहा है.

    Share:

    प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना होगा महंगा! अगले साल से बढ़ जाएगी 12% फीस

    Sat Dec 17 , 2022
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले पैरेंट्स की जेब अब और भी ज्यादा ढीली होने वाली है. यूपी के Private Schools की फीस 12 फीसदी तक बढ़ने वाली है. दरअसल, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश ने एकेडमिक सेशन 2023-24 में 11.69% फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved