img-fluid

इन्दौर में भारी बारिश की चेतावनी थी आधा इंच पानी भी नहीं आया

August 04, 2024

  • आज भी है चेतावनी, सुबह से रुक-रुककर हो रही है रिमझिम, तेज बारिश का इंतजार

इंदौर। मौसम विभाग (weather department) की भविष्यवाणियां (Predictions) इस बार लगातार गलत साबित हो रही हैं। कल मौसम विभाग ने शहर में भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी दी थी, लेकिन भारी बारिश तो दूर शहर को आधा इंच ( half inch) पानी (water) भी नसीब नहीं हुआ। विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। देखना है आज इंदौर को अच्छा पानी मिलता है या आज भी कल की तरह रिमझिम फुहारों में दिन बीतता है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 0.26 इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि बादल पूरे समय छाए रहे और कभी तेज तो कभी हल्की फुहारों का दौर चलता रहा। इसके कारण परसों की ही तरह कल भी तापमान में कमी बनी रही। कल दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं का रुख पश्चिमी रहा और अधिकतम रफ्तार 33 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। भोपाल मौसम केंद्र ने आज भी शहर में तेज बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।

Share:

MP: सागर में पार्थिव शिवलिंग बनाते समय दीवार गिरने से आठ बच्चों की मौत, कई घायल

Sun Aug 4 , 2024
  सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के शाहपुर में रविवार को भीषण हादसा हो गया। भागवत कथा (Bhagwat Katha) के दौरान शिवलिंग (Shiv Ling) का निर्माण कर रहे लोगों पर दीवार गिर गई, हादसे में आठ बच्चों की मौत (Eight Children Died) हो गई, जबकि कई घायल हैं। जानकारी के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved