आचंलिक

माकड़ोन में पोस्टर पर भाजपाईयों और कांग्रेसियों में जुबानी जंग छिड़ी

माकड़ोन। नगर की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है। नगर परिषद के तीर्थ दर्शन योजना के पोस्टर पर भाजपा ओर कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के होडिंग पर नगर परिषद अध्यक्ष आशा मालवीय के पति गोकुल मालवीय का फोटो होने पर कांग्रेस नेताओं ने एतराज जताया है तो वहीं भाजपा नेताओं ने इसे शिगूफा बताया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर जमकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पाटीदार, कमल जाल, विजय शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जहाँ सुशासन लाने के दावे कर रही है तो वहीं दूसरी ओर नगर परिषद के अधिकारी भाजपा नेताओं की चाटुकारिता कर रहे हैं। परिषद के अधिकारी भाजपा नेताओं की राजनीति चमकाने में लगे हैं।


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के होडिंग पर अध्यक्ष के पति का भी फोटो लगाया गया है जो कि उचित नहीं है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गोकुल मालवीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं है। जनता के पैसे को नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा फिजुल उड़ाया जा रहा है। कांग्रेस नेता परिषद में इसका विरोध करेंगे। इधर इस मामले में भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि किरण बढिय़ा, संजय जैन ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि नगर परिषद के तीर्थ दर्शन योजना के होडिंग पर अध्यक्ष पति गोकुल मालवीय का फोटो होने से नगर का विकास अवरूद्ध नहीं हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी को जनता ने नगर सरकार में मौका नहीं दिया। कांग्रेस के नेताओं को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए और नगर विकास में सहयोग करना चाहिए।

Share:

Next Post

सरकारी जमीन पर बने गोदाम को किया जमींदोज

Fri Sep 16 , 2022
जमीन को निजी बताकर 8 लाख में सौदा किया नागदा। गवर्नमेंट कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने दोना-पत्तल के गोदाम को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच नायब तहसीलदार पुलकित जैन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के चलते गोदाम पर जेसीबी चलाकर इसे तोड़ दिया। गोडाउन के […]