• img-fluid

    पेटदर्द हो रहा था, अस्पताल लेकर पहुंचे तो पता चला नाबालिग गर्भवती है

  • December 05, 2021

    • बोली- महीनों पहले उसे मुंह पर कपड़ा बांधे शख्स खेत में उठा ले गया था

    इंदौर। गांधी नगर क्षेत्र (Gandhi Nagar Sectore) में एक नाबालिग (minor) के परिजन पर उस समय आसमान टूट पड़ा, जब वह पेटदर्द (Abdominal pain) से पीडि़त बेटी को अस्पताल ले गए और डॉक्टरों ने जांच के बाद कह दिया कि यह तो गर्भवती (Pregnant) है। फिर नाबालिग ने बताया कि कोई महीनों पहले उसे उठाकर खेत में ले गया था। उसका शोषण भी किया था।


    गांधी नगर टीआई संतोष यादव (TI Santosh Yadav) ने बताया कि गांधी नगर क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की लडक़ी की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल (unknown motorcycle) सवार के खिलाफ बलात्कार (rape) सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि राखी के कुछ दिन पहले नाबालिग अपने ताऊ के घर से अपने घर जा रही थी। तभी बागंड़दा रोड (Bagandada Road) पर हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के पास उसके सामने मुंह पर कपड़ा बांधे एक मोटरसाइकिल सवार आया और मुंह दबाकर उसे घसीटता खेत में ले गया। वहां उसके साथ गलत काम किया और धमकाकर भाग गया। नाबालिग डर के मारे अंदर ही अंदर घुटती रही और जब उसे पेटदर्द हुआ तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस उस मोटरसाइकिल सवार की तलाश में लगी है।

    Share:

    अब कृष्णपुरा में भी सडक़ का काम शुरू, बिजली के पोल हटाए, नई लाइनों के लिए सडक़ें खोदीं

    Sun Dec 5 , 2021
    मल्हारगंज से बड़ा गणपति के कुछ हिस्सों में लाइनें बिछाने का काम पूरा, बेस बनाने का काम जोरों पर इन्दौर।  बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ का काम अलग-अलग हिस्सों में तेजी से चल रहा है। अब कृष्णपुरा में भी बिजली (Electricity) के पोल (Pole) हटाने के काम अलसुबह से शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved