– कनाडिय़ा चौराहे से शुरुआत, छुट्टी के दिन निगम का भारी भरकम अमला इलाके में पहुंचा
– जो अतिक्रमण हटाना चाहते हैं उन्हें साधन देंगे
– कई ढाबा, रेस्टारेंट, गार्डन और कब्जेधारियों ने निगम टीमों को देख खुद हटाना शुरू किए निर्माण
इन्दौर। पिछले दिनों नगर निगम (municipal Corporation) ने बायपास (Bypass) पर हुए कब्जों (Occupations) के मामले में अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए थे और उसके बाद आज से कनाडिय़ा चौराहे (Canadiya Crossroads) पर कब्जे (Occupation) और अतिक्रमण हटाने के लिए रिमूवल अमला लोगों की मदद के लिए उपलब्ध कराया गया और साथ ही पूरे क्षेत्र में मुनादी की जा रही थी कि लोग अपने बाधक हटवाने के लिए निगम (Corporation) के अमले की मदद ले सकते हैं। हालांकि कई स्थानों पर अवैध निर्माणों के मामले में निगम (Corporation) ने नोटिस नहीं दिए थे।
पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) ने पूरे बायपास (Bypass) के हिस्सों का दौरा किया था और कई जगह मैरिज गार्डन से लेकर ढाबे, रेस्टारेंट, दुकानों और इमारतों के कब्जे (Occupation) बायपास की सडक़ के हिस्से तक कर लिए गए थे, जिसके चलते निगम (Corporation) के अधिकारियों ने पूरे बायपास (Bypass) के हिस्सों का सर्वे किया था तो 650 से ज्यादा कब्जे मिले थे। इसी के चलते कार्रवाई की प्लानिंग पिछले तीन, चार दिनों से चल रही थी और आज सुबह निगम के रिमूवल अमले (Removal Staff) को अलर्ट कर कनाडिय़ा चौराहे (Canadiya Crossroads) पर बुलवाया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक पूरे क्षेत्र में पीली जीपों के माध्यम से मुनादी कर लोगों से ढाबे, होटलों, चायपान की दुकानों के साथ-साथ अन्य कब्जे हटाने को कहा जा रहा था और उनकी मदद के लिए निगम (Corporation) का रिमूवल अमला उपलब्ध भी करवाया गया। बड़ी संख्या में निगम (Corporation) के कर्मचारी और मजदूरों की टीमें लोगों को बाधक हटवाने के लिए उपलब्ध कराई थी। इस दौरान वहां पुलिस बल भी मौजूद थे।
निगम तीन-चार दिनों बाद सख्ती से शुरू करेगा अभियान
निगम अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के अवैध कब्जे (Occupation) और निर्माण हैं, उन्हें हटाने के लिए तीन-चार दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में रिमूवल अमला (Removal Staff) उपलब्ध कराया गया है। यह वह निर्माण है, जिनकी निगम (Corporation) से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है। पूरे बायपास (Bypass) के हिस्से में सिर्फ 22 निर्माण ऐसे हैं, जिनकी निगम से अनुमति ली गई है, इसलिए निगम (Corporation) ने उन्हें नोटिस नहीं दिए हैं। पहले दौर में अवैध कब्जे और निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है। मुनादी के बावजूद कब्जे (Occupation) नहीं हटाने वालों के यहां निगम (Corporation) की टीमें पुलिस बल लेकर कार्रवाई करने पहुंचेगी।
कई लोगों को नहीं दिए नोटिस
निगम (Corporation) ने आज बायपास (Bypass) पर बड़ी संख्या में रिमूवल अमला (Removal Staff) भेजकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण, कब्जे (Occupation) हटवाने की कार्रवाई शुरू कराई, लेकिन कई लोगों की शिकायत थी कि उन्हें नोटिस ही नहीं मिले हैं और वे अधिकारियों से मौके पर नोटिसों को लेकर चर्चा करते रहे, वहीं दूसरी ओर नगर निगम (Corporation) के अपर आयुक्त संदीप सोनी के मुताबिक बायपास के अवैध निमाण (Illegal constructions ) और कब्जेधारियों को अलग-अलग झोनलों के बीओ, बीआई द्वारा नोटिस भेजकर बाधक निर्माण हटा लेने को कहा गया था। 20-20 कर्मचारियों की रिमूवल टीमें बनाकर अलग-अलग गार्डन, ढाबों, रेस्टोरेंट और निर्माण को तोडऩे में मदद के लिए भेजा जा रहा था, वहीं बड़े अधिकारी भी पूरे समय निरीक्षण कर अवैध निर्माणों के लिए मुनादी करवा रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved