नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) की सबसे सुरक्षित जेल माने जाने वाली तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक बार फिर सुरक्षा के बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में 5 कैदियों की मौत हो गई इस मामले में अब हड़कंप मच गया है, हालांकि प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
जेल सूत्रों अनुसार विक्रम उर्फ विक्की नाम के विचाराधीन कैदी की मौत हुई थी. वह जेल नंबर तीन में बंद था। इसको लेकर जेल प्रशासन का कहना है कि विक्की की खराब सेहत के चलते मौत हुई है। विक्रम लूट, झपटमारी जैसे मामलों में जेल में बंद था। वहीं, जेल प्रशासन को वह 24 दिसंबर को सुबह के समय अपने सेल में अचेत अवस्था में मिला था. इसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों का कहना है कि मृतक विक्की के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा. वहीं, पुलिस ने पिछले 8 दिनों में जेल में 5 कैदियों की मौत की बात कही है। दिल्ली की तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित और सुविधायुक्त जेल माना जाता है, लेकिन पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, जेल सूत्रों का कहना है कि प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है, आखिर कैदियों की मौत क्यों हो रही है, हालांकि ठंड को भी मौत का कारण बताया जा रहा है. वैसे जेल में ठंड से कैदियों को बचाने के लिए सेल व बैरक के दरवाजों पर पारदर्शी प्लास्टिक लगाई गयी है! इससे न सिर्फ हवा से बचाव हो रहा है बल्कि जेल प्रशासन की कैदियों पर नजर भी बनी रहती है। वहीं, इस समय जेल प्रशासन कैदियों की स्वास्थ्य जांच भी करा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved