चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अब तक 4 मैचों में दूसरी हार हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) चेन्नई की टीम को 3 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस हार के बाद चेन्नई टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है.
चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल हो गए हैं. इसका खुलासा खुद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया है. उन्होंने कहा कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिससे उन्हें कुछ ‘मूवमेंट’ में परेशानी हो रही है.
घुटने की चोट से जूझ रहे हैं धोनी
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही चेन्नई की टीम के लिए एक और बुरी खबर है, क्योंकि उसके साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल होने के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं. फ्लेमिंग ने बुधवार को चेन्नई की राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रनों से मिली करीबी हार के बाद ये खुलासा किया.
फ्लेमिंग ने कहा, ‘वह (धोनी) घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो. इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है. उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है. वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं. उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था, लेकिन सीजन से पहले की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved