निहाल विहार में महिला और उसके दो बच्चों की निर्ममता पूर्वक हथौड़े से हत्या
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों एक साथ कई संकटों से चौतरफा घिरी हुई है। राजधानी दिल्ली में में जहां जानलेवा कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, वहीं दूसरी तरफ कल रात से हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। वही अब दिल्ली के एक हाईप्रोफाइल इलाके निहाल विहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के निहाल विहार में एक घर से एक महिला और उसके दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दिए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूत्रों ने बताया है कि मां और दोनों बच्चों की हत्या बड़ी ही निर्दयता पूर्वक हथौड़े से की गई है। निहाल विहार में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है । पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को इस सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर के पीछे महिला के पति पर शक है, जो मौके से फरार है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शक के दायरे में आए महिला के पति की तलाश करने में जुट गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved