• img-fluid

    पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 180 यात्री थे सवार

  • July 22, 2022

    पटना। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर गुरुवार देर रात बम की सूचना (bomb alert) से यात्रियों में हड़कंप (panic among passengers) मच गया। इंडिगो की पटना-दिल्ली विमान (IndiGo’s Patna-Delhi flight) 6 ई 2126 में बम की सूचना होने पर सभी यात्रियों को उतारा गया। सामान भी कार्गो से उतारे गये। पूरे सामान व विमान की तलाशी पूरी हो गई लेकिन न तो बम मिला और न ही विस्फोटक। विमान में 180 यात्री सवार थे। सभी को पटना से दिल्ली जाना था।


    सीआईएसएफ के अधिकारियों के अनुसार रात नौ बजे इंडिगो के विमान में बम होने से संबंधित कॉल आई थी। इसका मकसद विमान को लेट करना हो सकता है। या किसी ने शरारत की होगी। सुरक्षा के लिए विमान की दोबारा जांच की जा रही है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचना पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ता के साथ सिटी एसपी मौके पर पहुंचे। बम स्क्वॉयड भी जांच में जुटा है।

    प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इंडिगो के विमान में यात्री गुरुप्रीत सिंह वेदी भी सवार थे। उन्हीं ने विमान में बम होने का शोर मचाया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा गया। तलाशी लेने के लिए विमान को उड़ान भरने से पहले ही रोक दिया गया।

    Share:

    छगः CM भूपेश ने मंत्री रविंद्र चौबे को सौंपा पंचायत विभाग, TS ने ट्वीट कर यूं दी बधाई

    Fri Jul 22 , 2022
    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दिग्गज नेता (Veteran leader) टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) छोड़ने से प्रदेश की सियासत में खलबली मच गई थी। गुरुवार को भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) ने वरिष्ठ नेता रविंद्र चौबे (Senior leader Ravindra Choubey) को अब इस विभाग का नया मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved