मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena of Madhya Pradesh) जिले के बानमोर क्षेत्र के सिकरौड़ी गांव (Sikraudi village in Banmor area) में 14 राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत (Death of 14 national birds peacocks) हो गई। मोरों की मौत की वजह दूषित भोजन से होना बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि दूषित भोजन से मोरों के पेट में संक्रमण हो गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। दरअसल, बानमोर क्षेत्र के सिकरौड़ी गांव में देर रात अचानक से राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत होना शुरू हो गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को 14 मोरों के शव पड़े हुए मिले, जबकि तीन की गंभीर हालत में थे। बीमार मोरों की पशु चिकित्सक डॉ. अनिल सोलंकी बुलाकर जांच कराई, प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें मुरैना पशु अस्पताल भेज दिया गया।
बुधवार सुबह मोरों के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें उनके पेट और छोटी आंत में इंफेक्शन होने की बात सामने आई। डॉक्टरों का कहना है कि दूषित खाने और पानी से ऐसा होता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी अगर समय रहते मोरों को अस्पताल ले जाते तो उनकी जान बचाई सकती थी। कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मोरों की जान गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved