img-fluid

Tajnagri Agra में डेंगू के नए मरीज मिलने से हड़कंप

September 27, 2021

आगरा। बारिश के मौसम (rainy season) में देशभर में मॉनसूनी बीमारियां (Monsoon diseases) भी पनपने लगती है सबसे ज्‍यादा इस सीजन में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि देश के सरकारी अस्‍पतलों में इस समय वायरल मरीजों (viral patients) की संख्‍या में काफी बृद्धि देखी जा रही है। वहीं ताजनगरी आगरा (Tajnagri Agra) में भी डेंगू का खतरा बढ़ गया है। यहां डेंगू के 13 नए मरीज मिलने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 24 सितंबर को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से 25 मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए थे।

कुछ दिन पहले डेंगू से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी । सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज एसएन में भर्ती 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी हो रही है, हालांकि डेंगू के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर तरह के कदम उठा रहा है।



बता दें कि डेन 2 स्ट्रेन सबसे खतरनाक माना जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार डेंगू का टू स्ट्रेन सबसे खतरनाक होता है। इसके पीड़ित मरीजों की तबीयत तेजी से बिगड़ती है और खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। डेंगू टू का स्ट्रेन सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
वहीं अगर पूरे उत्‍तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की बात करें तो प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 1032 नए केस समने आए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस 5824 हैं। इसमें लखनऊ कोरोना संक्रमण में सबसे आगे है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 347 कोरोना संक्रमित लोग निकले हैं। पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 2 लोगो की मौत भी हुई है। इसी तरह वाराणसी में 45, प्रयागराज में 44 कोरोना, सहारनपुर में 28, कानपुर नगर में 21 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. पूरे यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगो की मौत हुई है।

Share:

वैक्सीनेशन ने बचाया महू में सेना के जवानों को

Mon Sep 27 , 2021
महू मिलिट्री में मिले 43 कोरोना संक्रमित में सभी ए सिम्टोमैटिक… वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का मिला फायदा इंदौर।  टीकाकरण (Vaccination)  का महाअभियान (campaign) आज इंदौर सहित प्रदेशभर में शुरू हुआ। वहीं अभी पिछले दिनों मिलेट्री (military) महू में कोरोना बम (corona bomb) फूटा था और 43 सेना के जवानों को कोरोना संक्रमण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved