img-fluid

छिंदवाड़ा में वैक्सीन लगवाने के लिए मची भगदड़, शटर खुलते ही एक साथ अंदर घुस गए सैकड़ो लोग

July 02, 2021

 

छिंदवाड़ा । कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर शुरुआती सवालों के बाद अब लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है, लेकिन कहीं-कहीं कमी पर लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है. इसकी तस्वीर छिंदवाड़ा (Chhindwara) में देखने को मिली जहां एक टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे पर गिरते पड़ते वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र (vaccination center) में दाखिल हुए.

घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) ज़िले के लोधीखेड़ा गांव की है. दरअसल, 1 जुलाई को मध्य प्रदेश में वैक्सीनशन अभियान (vaccination campaign) चलाया गया, जिसके लिए सभी जिलों में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनशन सेंटर (vaccination center) पर पहुंचे. लोधीखेड़ा गांव महाराष्ट्र (Maharastra) की सीमा से लगा हुआ है और लोग तीसरी लहर से डरे हुए है.

तीसरी लहर से बचने के लिए बड़ी संख्या में वैक्सीन सेंटर (vaccination center) पहुच रहे हैं. गुरुवार सुबह लोधीखेड़ा वेक्सिनेशन सेंटर पर करीब 500 से अधिक लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद थे ओर सेंटर को सिर्फ 250 डोज मिले थे वहां मौजूद लोगों उत्साहित थे और जल्द टीका लगे इस वजह से शटर खुलते ही एक साथ गिरते पड़ते अंदर घुस गए.

इसकी वजह से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया बाद में प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को समझा कर तथा टोकन बांटकर लोगों को शांत कराया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ीं.

इस मामले में सौसर तहसीलदार महेश अग्रवाल का कहना है कि आज सुबह लोधीखेड़ा में करीब साढ़े तीन सौ चार सौ लोग थे वैक्सीनेशन के इंतजार में ओर वहां हमे 250 डोज मिले थे जैसे ही वैक्सीनेशन के लिए शटर खोला गया तो एक दम से पहला नम्बर आने के नाम पर कूद पड़े बाद में टीआई सीएमओ नायब तहसीलदार सभी मौजूद थे तुरन्त उन्हें सम्भाल लिया गया और टोकन बांट दिया गया. आगे से ऐसा न हो इसके लिए शासन से अगली बार ज्यादा वैक्सीन की मांग करेंगे.

Share:

UAE ने 21 जुलाई तक लगा रखी है भारत से आने पर पाबंदी

Fri Jul 2 , 2021
दुबई । संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने भारत से आने वालों (India Flights) पर 21 जुलाई तक पाबंदी लगाकर रखी है. पहले 23 जून से उड़ानें शुरू होनी थी. यूएई (UAE) ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 13 दूसरे देशों से भी आने वालों पर रोक लगाई है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार संयुक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved