मुंबई । स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (SSS) के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने महाविकास आघाड़ी (MBA) सरकार से अलग होने की घोषणा की है। राजू शेट्टी ने कहा कि एमवीए सरकार किसानों के हित में विफल रही है, इसी वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया है। हालांकि राजू शेट्टी के इस निर्णय से महाविकास आघाड़ी की सेहत पर कोई असर नहीं होगा।
महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार में हुआ बिखराव, अलग हुआ एसएसएस
पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कोल्हापुर में मंगलवार को एसएसएस पक्ष के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद एसएसएस ने महाविकास आघाड़ी सरकार से अलग होने का निर्णय लिया है। राजू शेट्टी ने बताया कि उन्हें पता चला है कि महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से उनका नाम राज्यपाल की ओर नियुक्त होने वाले 12 विधान परिषद सदस्यों के प्रस्ताव में भेजा है। उन्होंने कहा कि वे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलकर इसे रद्द करने के संबंध में पत्र देने वाले हैं।
राजू शेट्टी ने बताया कि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों ने उपेक्षित किसानों को तबाह करने का काम किया है। महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से राज्य में अलग बात की जाती है, जबकि दिल्ली में अलग बात की जा रही है। राजू शेट्टी ने कहा कि उन्होंने संगठन किसानों के हितों की रक्षा के लिए बनाया है और उसी वजह से चुनाव लड़ते हैं। उनका संगठन सिर्फ राजनीति करने के लिए चुनाव नहीं लड़ता है। इसलिए वे अब अपना पूरा ध्यान किसानों की सेवा में केंद्रित करेंगे।(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved