भोपाल। फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम (web series ashram) की शूटिंग को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इसका नाम आश्रम ही क्यों रखा गया। वेब सीरीज का नाम बदला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कल प्रकाश झा और उनकी टीम के साथ मारपीट की उन पर कार्रवाई हो रही है। पर प्रकाश झा पर क्या कार्रवाई करें?
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब फिल्म के लिए गाइडलाइन (guideline) बनाई जाएगी। फिल्म निर्मातओं को पहले प्रशासन को स्टोरी देनी होगी, उसके बाद अनुमति मिलेगी। अगर उसमें कोई आपत्तिजनक सीन या किसी धर्म को आहत करने वाला सीन है तो उसके हटाने के बाद ही शूटिंग की अनुमति मिलेगी।
हमारी भावनाएं क्यों आहत करते हो- मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Home Minister Narottam Mishra) ने फिल्म निर्माताओं से पूछा कि हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माते क्यों हो? हिम्मत है तो दूसरे धर्म के बारे में ऐसा करके बताएं। इसलिए हम शूटिंग को लेकर स्थाई गाइडलाइन जारी करने वाले हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शूटिंग करने वालों का स्वागत है। लेकिन, मैं भी आश्रम का नाम बदलने का पक्षधर हूं। आश्रम नाम क्यों? किसी दूसरे धर्म पर नाम रख कर बताओ।
बजरंग दल ने जमकर की थी तोड़फोड़
गौरतलब है कि आश्रम 3 को लेकर रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया था। कार्यकर्ताओं ने फिल्म के शूटिंग यूनिट पर पर तोड़फोड़ (sabotage) की। पुरानी जेल में रास्ते को रोककर की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रकाश झा पर स्याही फेंकी गई। शूटिंग पुरानी जेल (अरेरा हिल्स) में चल रही थी। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने जेल परिसर के अंदर ही वेब सीरीज की यूनिट के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कई मीडियाकर्मी भी घायल हुए थे। हालांकि, फिल्म डायरेक्ट प्रकाश झा ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक शिकायत नहीं मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved