नई दिल्ली: बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने जुलाई में होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सेलेक्शन कमेटी ट्रेंड करने लगी है. इसका कारण अजिंक्य रहाणे को लेकर लिया गया फैसला है. रहाणे को सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया है. सेलेक्शन कमेटी के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
रहाणे को पिछले साल फरवरी में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद लगने लगा था कि उनका करियर खत्म है लेकिन इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में और फिर आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम में वापसी की. रहाणे को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम में चुना गया था और एक मैच के बाद अब वह दोबारा उप-कप्तान बने हैं.
रहाणे को उपकप्तान नियुक्त किए जाने के बाद एक सवाल उठ रहा है और वो ये है कि क्या बीसीसीआई वकाई में भविष्य के बारे में सोच रही है? सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है.कई यूजर्स ने ट्वीट करते हुए इस फैसले की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा है कि एक मैच के दम पर रहाणे को उपकप्तान बनाया गया जो ये बताता कि कमेटी रोहित के बाद कप्तान तैयार नहीं करना चाहती.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि बोर्ड बातें तो भविष्य के लिए टीम बनाने और युवाओं को तैयार करने की करता है लेकिन काम वैसा नहीं करता और सिर्फ आईपीएल के दम पर चलता है.वहीं कुछ लोगों ने इस फैसले को पसंद किया है और कहा है कि रोहित की जगह रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिए.
वेस्टइंडीज का दौरा वो दौरा है जहां बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को ग्रूम कर सकती है. ऐसे में सेलेक्टर्स इस दौरे के लिए उस खिलाड़ी को टीम का उप-कप्तान बना सकते थे जो आगे चलकर टीम का नेतृत्व करने की काबिलियत रखता हो. इनमें शुभमन गिल एक नाम था.लेकिन सेलेक्टर्स ने ऐसा फैसला नहीं किया और पुराने खिलाड़ी पर ही भरोसा जताया.रहाणे हालांकि अच्छे कप्तान साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2020-21 ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी. इस दौरे पर विराट कोहली एक टेस्ट मैच खेलकर भारत वापस लौट गए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved