img-fluid

बिहार में वीडियो पॉलिटिक्स पर मचा बवाल, RJD ने की शुरुआत जदयू ने भी दिया जवाब

September 14, 2024

पटना: बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स से की राजनीति अब पुरानी बात हो गयी है. दरअसल बिहार में इन दिनों जमकर वीडियो पॉलिटिक्स हो रही है. हाल के दिनों जिस तरह से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का वीडियो दिखाने की चुनौती दी थी. वहीं उसके बाद आरजेडी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था. वहीं अब इसका जवाब देते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने भी प्रेस वार्ता कर एक वीडियो जारी किया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने तीन वीडियो दिखाया.

वीडियो में लालू यादव और तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए दिख रहे हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव वीडियो में नीतीश कुमार से आग्रह करते दिखे. दरअसल तेजस्वी यादव ने बयान दिया था जिसमें कहा था कि नीतीश जी हाथ जोड़ कर आए थे. उसी के बाद मैंने चुनौती दी थी कि जिसके बाद जगदानंद सिंह ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें नीतीश जी आग्रह नहीं बल्कि सम्मान करते दिख रहे है. लेकिन, आरजेडी को आग्रह और सम्मान में अंतर नहीं पता है.

अशोक चौधरी ने कहा कि एक वीडियो में लालू जी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने में नीतीश जी का योगदान है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में रोज़गार के लिए नीतीश जी को धन्यवाद देना चाहिए. लालू यादव का वीडियो जारी किया जिसमें लालू यादव कहते दिख रहे है कि मैंने नीतीश कुमार से बात शुरू की थी. तेजस्वी यादव का वीडियो जिसमें गांधी मैदान में कहा कि नौकरी नीतीश जी ने दिया है उनको धन्यवाद. लालू जी का वीडियो जिसमें नेता विरोधी दल बनाने में नीतीश जी का योगदान रहा है.


अशोक चौधरी ने कहा कि RJD के वीडियो गेम्स में हम लोग नहीं रहते. लेकिन, शुरुआत उन्होंने की तो जनता को ये बताना बेहद ज़रूरी था. नीतीश जी को कैसा बिहार मिला था और आज केसा बिहार है ये बिहार और देश की जनता देख रही है. लालू जी के राज में कानून व्यवस्था का हाल कैसा था ये देश और दुनिया जानती है. लेकिन, इसी बिहार को नीतीश जी ने कहां से कहां पहुंचा दिया.

वहीं इस मामले को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सहित तीन और प्रवक्ताओं ने भी प्रेस वार्ता कर दी मामले की जानकारी दी. नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का वीडियो जारी किया गया. लेकिन, उसका ऑडियो क्यों नहीं जारी किया गया. चुनौती है उसे भी जारी करे जिस वीडियो को जारी किया गया उसमें वो राबड़ी देवी का अभिवादन कर रहे हैं, जिसमें राबड़ी देवी भी अभिवादन करती दिख रही है. नीरज कुमार ने एक के बाद एक दो वीडियो जारी किया जिसमें एक ने वीडियो में जारी किया गया जिसमें तेजस्वी यादव वीडियो में कह रहे है नीतीश जी ने मुझे मौक़ा दिया इसके लिए शुक्रगुज़ार है और ये वीडियो विधानसभा के अंदर का है जिसमें तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं.

Share:

जमात की साजिश पर यूनुस की मुहर लग भी गई तो हसीना को ढाका ले जाना आसान नहीं

Sat Sep 14 , 2024
डेस्क: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने देश में बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ा तो वो पांच अगस्त को भागकर भारत आ गई थीं. अपनी सरकार का तख्ता पलट होने के बाद से वो भारत में रह रही हैं. शेख हसीना को उनकी बहन शेख रेहाना के साथ एक सेफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved