मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक झा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को उन्होंने तमिलनाडु पुलिस को भी टैग किया है, साथ ही ये सवाल किया है कि क्या उन्होंने प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज किया? FIR की? इस पोस्ट में प्रकाश राज की एक फोटो भी लगी हुई जिसमें एक्टर ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ कन्नड़ भाषा में लिखा है, ‘मैं हिंदी नहीं जानता हूं, जाओ!’. इस ट्वीट पर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. आखिर मुद्दा क्या है वो आगे बताते हैं ,पहले एक्टर के ट्वीट पर एक नजर डालते हैं.
प्रकाश राज के ट्वीट पर फिर छिड़ा विवाद
प्रकाश राज ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इंग्लिश और कन्नड़ दोनों में लिखा है, ‘मेरी जड़, मेरी मातृभाषा कन्नड़ है. अगर आप उसका अपमान करेंगे. उसकी इज्जत नहीं करेंगे और अपनी भाषा को थोपेंगे तो मैं ऐसे ही विरोध करूंगा. क्या आप मुझे धमकी दे रहे हैं? सिर्फ पूछ रहा हूं.’
Dear @tnpoliceoffl:
have you registered an FIR against @prakashraaj? pic.twitter.com/VUhHVVWu90— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) March 6, 2023
ನನ್ನ ಬೇರು.. ನನ್ನ ಮೂಲ ನನ್ನ ಕನ್ನಡ.. ನನ್ನ ತಾಯನ್ನು ಗೌರವಿಸದೆ ನಿನ್ನ ಹಿಂದಿಯನ್ನು ಹೇರಿದರೆ ನಾವು ಹೀಗೇ ಪ್ರತಿಭಟಿಸುತ್ತೇವೆ .. ಹೆದರೊಲ್ಲ..ಅಷ್ಟೇ..My roots..my mother tongue is KANNADA .. if you DISRESPECT her and try to FORCE your language.. we will PROTEST like this. R u threatening #justasking pic.twitter.com/JaRLOhGKTT
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 6, 2023
हिंदी दिवस के मौके पर किया था ट्वीट
बता दें आखिर ये मुद्दा है क्या. दरअसल प्रकाश राज ने हिंदी दिवस के मौके ये पोस्ट किया था, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मैं कई भाषाओं को जानता हूं. कई भाषाओं में काम कर सकता हूं. लेकिन मेरी सीख है. मेरी धारणा. मेरी जड़. मेरी ताकत. मेरा गौरव. मेरी मातृभाषा कन्नड़ है.’
View this post on Instagram
बता दें, कुछ साल पहले दूसरे राज्यों के एक्टर्स ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा थोपने का विरोध किया था. इन एक्टर्स में धनंजय, प्रकाश राज और वशिष्ठ एन सिम्हा भी शामिल थे. इन सितारों ने उस समय सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस के मौके पर पोस्ट भी शेयर की थी, और अब उसी पोस्ट पर केस दर्ज कराने की मांग हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved