img-fluid

मुखिया के चुनाव में खूब हुआ बवाल, चले लात-घूसे, निकला विजय जुलूस दिन भरा रही गहमागहमी, पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने

July 28, 2022

  • जनपद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के दो को आऐ सामने खूब चले लात घूंसे
  • पुष्पा बाई अध्यक्ष, शशि बाई उपाध्यक्ष बनी, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठी

सिरोंज। जनपद अध्यक्ष का ताज पुष्पा बाई हमीर सिंह यादव के सिर सजा सजा कुर्सी को पाने के लिए जमकर लात घुसे भी चले इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस से तो कोई उम्मीदवार अध्यक्ष के लिए नहीं था पर जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए भाजपा से ही दोनों उम्मीदवार अध्यक्ष के लिए खड़े हुए तो जैसे 2:00 बजे के करीब जनपद के गेट पर पुष्पा बाई के समर्थन में मतदान करने के लिए जनपद सदस्यों की गाड़ी आई तो शिव कुमार भार्गव ने अंदर जाने का बोल तो विमला देवी पालीवाल के समर्थकों ने गाड़ी अंदर नहीं जाने दिया जाएगा के नारे लगाने लगे एसडीओपी सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी बृजेश भार्गव सहित पुलिसकर्मी लोगों को समझाइश दे रहे थे पर दोनों पक्षों किसी की नहीं सुनी छोटी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ तो लड़ाई मैं तब्दील हो गया दोनों पक्ष के लोग पहले तो एक दूसरे छींटाकशी करने लगे और जरा सी देर में ही इतना बवाल हो गया कि एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाना प्रारंभ कर दिया जिसको जैसा मौका में मिला उसने वैसा हाथ साफ करते हुए मारपीट की वही थोड़ी सी देर में ही लाठियां भी लहर आती हुई नजर आई हंगामा और विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुआ भीड़ को जनपद कार्यालय के सामने से हटाने के लिए उन्होंने भी लाठियां बरसाना प्रारंभ किया तो भीड़ भागती हुई नजर आई वहीं पुलिस ने इसके बाद आसपास की दुकानों में भी मौजूद लोगों को दुकानों बाहर निकाल कर उन्हें को बंद करवाने का काम इसके उपरांत अध्यक्ष पद के लिए सख्त इंतजाम के बाद मतदान का कार्य प्रारंभ हुआ । क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा की तरफ से पुष्पा बाई हमीर सिंह यादव उम्मीदवार थी वहीं श्रीमती विमला देवी नरेंद्र पालीवाल कुरवाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता जोकि कुरवाई विधायक के खास समर्थक नरेंद्र पालीवाल ने अपनी पत्नी को अध्यक्ष के लिए मैदान में उतारा था। जिसमें श्रीमती पुष्पा बाई यादव को 15 मत प्राप्त हुए तथा श्रीमती विमला बाई पालीवाल को 9 मत प्राप्त हुए हो एक वोट रिजेक्ट हो गया क्योंकि एक सदस्य ने दोनों दावेदारों को अपना मत दे दिया था इस बजह से उक्त मत को निरस्त कर दिया गया ।


ऐसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला
पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न करवाया सुबह 11:00 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न होने के बाद उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ जिसमें श्रीमती शशि भाई राकेश शर्मा को 16 मत प्राप्त हुए तथा आफरीन अतीक मंसूरी को 9 मत प्राप्त हुए इस तरह श्रीमती शशि बाई उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए जैसे ही जनपद अध्यक्ष का चुनाव जीतने का ऐलान हुआ तो लक्ष्मीकांत शर्मा और उमाकांत शर्मा के जयकारों के नारे उनके समर्थकों भारी उत्साह के साथ लगाते हुए नजर आए । शाम के समय विजय जुलूस भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला इससे पहले । पुष्पा बाई हमर सिंह यादव के समर्थन में मतदान करने वाले सभी सदस्यों को श्री कृष्ण गौशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई थी 1:30 बजे के बाद जनपद सदस्य अलग अलग गाडिय़ों से मतदान करने के लिए रवाना हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह कार्यकर्ता और आगे पीछे गाडिय़ां चल रही थी क्योंकि इस बार जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली ऐसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला।

भाजपा से ही दोनों दावेदार ने नामांकन फॉर्म जमा किया था
वहीं क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने इस काम को अपनी कार्यशैली में अंजाम देते हुए अपने समर्थक को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाने का काम किया विरोधी पक्ष को अपने ही अंदाज में पटखनी देने दी । अध्यक्ष का पद पाने के लिए भाजपा से ही दोनों दावेदार ने नामांकन फॉर्म जमा किया था जिसके कारण इस बार आपस में भाजपा समर्थक भिड़ गए जिस की चर्चाएं कई दिनों तक होंगी, अध्यक्ष के चुनाव में 12 जनपद सदस्यों ने अपना मत डलवाने के लिए अपने परिजनों को अधिकृत उसके लिए इन्हें शपथ पत्र भी दिए थे ।कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार मैदान उतना उचित नहीं समझा क्योंकि इनके पास कोई मजबूत दावेदार नहीं था उपाध्यक्ष पद पर जरूर कांग्रेसमें दांव चला वहां भी फैल रहा । दोनों गुटों से बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। पुष्पा बाई की तरफ से ज्यादा संख्या में समर्थक दिखाई दे रहे थे जैसे ही विवाद की स्थिति बनी तो भारी संख्या में लोग जमा हो गए और जनपद अध्यक्ष का चुनाव ऐसा लग रहा था जैसे अखाड़े का मैदान हो।

Share:

केंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई ने की छापामार कार्यवाही

Thu Jul 28 , 2022
सुबह-सुबह हुई कार्यवाही से मचा हड़कंप, शिकायतों के बाद कार्यवाही करने पहुंची टीम जबलपुर। आज सीबीआई दिल्ली और जबलपुर की टीम ने केंट बोर्ड कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। सुबह करीब 10 बजे दफ्तर खुलने के साथ सीबीआई की टीम केंट बोर्ड कार्यालय पहुंची। टीम ने केंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved