जबलपुर। सहकारी राशन दुकानों में जमकर गड़बड़ झाला चल रहा है। राशन दुकानों के अनाज मार्केट में बेचा जा रहा है और जमकर चांदी काटी जा रहीं है। ऐसे ही मामले हालही में पुलिस कार्रवाई में सामने आये है। जहां वेयरहाउस और घरों पर गरीबों के हिस्सों का अनाज भंडारित कर रखा गया था। वहीं अब बरगी राशन दुकान का मामला प्रकाश में आया है, जहां हितग्राहियों से पीओएस मशीन पर अंगूठा तो लगवाया जा रहा था, लेकिन उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा था। जब खाद्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो स्टॉक में अधिक माल पाया गया। जिसके बाद दुकान सील कर सेल्समेन सुरेश सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बरगी की दो राशन दुकानों पर कार्रवाई की।
जिसमें पााया गया कि सेल्समेन सुरेश सोनी पीओएस मशीन में हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उनकी राशन सामग्री वितरित नहीं करता था और उक्त माल की किसी और को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करता था। वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की राशन दुकान में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सिर्फ खाली थैले वितरित किये जा रहे थे, उनमें राशन नहीं था। जब अधिकारियों ने विक्रेता व अन्य कर्मियों को बुलाया तो कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया गया।
गेहू, चावल व शक्कर का मिला अधिक स्टॉक
जब जांच दल ने दुकान के स्टॉक का मिलान किया तो उन्हें 3 हजार किलों से अधिक गेहू, 5 हजार किलो से अधिक चावल व 87 किलों शक्कर का अतिरिक्त स्टॉक मिला। जो कि गरीबों को न बांटकर यहां वहा सेल कर अधिक लाभ कमाने के लिये बचाया गया था। जांच दल की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved