• img-fluid

    सहकारी राशन दुकानों में जमकर गड़बड़झाला

    September 27, 2021

    • हितग्राहियों से अंगूठे तो लगवाये जा रहे, लेकिन नहीं दिया जा रहा अनाज
    • बरगी की राशन दुकान सील, सेल्समेन पर प्रकरण दर्ज

    जबलपुर। सहकारी राशन दुकानों में जमकर गड़बड़ झाला चल रहा है। राशन दुकानों के अनाज मार्केट में बेचा जा रहा है और जमकर चांदी काटी जा रहीं है। ऐसे ही मामले हालही में पुलिस कार्रवाई में सामने आये है। जहां वेयरहाउस और घरों पर गरीबों के हिस्सों का अनाज भंडारित कर रखा गया था। वहीं अब बरगी राशन दुकान का मामला प्रकाश में आया है, जहां हितग्राहियों से पीओएस मशीन पर अंगूठा तो लगवाया जा रहा था, लेकिन उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा था। जब खाद्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की तो स्टॉक में अधिक माल पाया गया। जिसके बाद दुकान सील कर सेल्समेन सुरेश सोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने शासकीय उचित मूल्य दुकान बरगी की दो राशन दुकानों पर कार्रवाई की।


    जिसमें पााया गया कि सेल्समेन सुरेश सोनी पीओएस मशीन में हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर उनकी राशन सामग्री वितरित नहीं करता था और उक्त माल की किसी और को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करता था। वहीं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति की राशन दुकान में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सिर्फ खाली थैले वितरित किये जा रहे थे, उनमें राशन नहीं था। जब अधिकारियों ने विक्रेता व अन्य कर्मियों को बुलाया तो कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर ग्रामीणों की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया गया।

    गेहू, चावल व शक्कर का मिला अधिक स्टॉक
    जब जांच दल ने दुकान के स्टॉक का मिलान किया तो उन्हें 3 हजार किलों से अधिक गेहू, 5 हजार किलो से अधिक चावल व 87 किलों शक्कर का अतिरिक्त स्टॉक मिला। जो कि गरीबों को न बांटकर यहां वहा सेल कर अधिक लाभ कमाने के लिये बचाया गया था। जांच दल की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

    Share:

    ऑटो खड़ा करने के विवाद पर चाकू से हमला

    Mon Sep 27 , 2021
    लार्डगंज के जगदीश अखाड़ा क्षेत्र में वारदात जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्रातंर्गत जगदीश अखाड़ा के समीप बीती रात ऑटो खड़े करने को लेकर हुए विवाद पर तीन तत्वों ने ऑटो चालक व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। जब वह बचते बचाते अपने घर में घुसे तो आरोपियों ने वहां पहुंचकर उनके व परिजनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved