इंदौर (Indore)। शहर में मैच और रविवार होने के कारण सड़कों के हाल बेहाल है। सबसे ज्यादा हालत खजराना गणेश की ओर जाने वाले सभी रास्तों के हैं। यहां दो बसों में हल्की टक्कर होने के बाद एक बस का टायर फटने की वजह से वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि, यातायात टीमों ने यहां पहुंचकर मामला सम्हाल लिया।
रविवार होने के चलते खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की उम्मीद के मुकाबले जबरदस्त भीड़ है। ऐसे में बीच सड़क पर दो बसों की टक्कर के बाद एक बस का टायर फटने की वजह से सभी रास्तों पर लंबा जाम लग गया, जिससे खजराना मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु और यहां से गुजरने वाले वाहन चालक परेशान होते रहे। उल्लेखनीय है कि यहां फ्लाय ओवर का काम भी चल रहा है, जिस कारण हर दिन से अधिक सामान्य से अधिक यातायात का दबाव होता है और आज रविवार होने के कारण ये और बढ़ गया। जानकारी मिलने पर मैच व्यवस्था में लगी यातायात पुलिस की एक टीम यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी के साथ पहुंची और बसों को हटवाया, जिसके बाद अब खबर लिखे जाने तक यहां यातायात सामान्य होने की स्थिति में है।
एमजी रोड पर भी दबाव
दूसरी ओर मैच होने के कारण एमजी रोड पर भी खास यातायात दबाव को देखा जा रहा है। इसके अलावा एबी रोड के भी कुछ हिस्सों में एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन देखी जा रही है। बारिश होने के चलते भी वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved