- भक्तो ने भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार कर की समृद्धि की कामना
सीहोर। सावन के त्यौहार का आखरी सोमवार होने से शिवालयो में सुबह से ही भक्तो की जमकर भीड़ रही। शहर के शिव मंदिरो में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार किया गया। इसके साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर भक्तो ने अपने परिवार और शहर की सुख समृद्धि की कामना की। शिवालयो में दिनभर भोले के जयघोष के साथ भक्तो ने भगवान के दर्शन किए। सावन माह भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिये फलदायी माना जाता है। इस माह में भक्त भगवान भोलेनाथ को मनाने के लिये मंदिरो में विशेष पूजा अर्चना कर भगवान को बिल पत्र और धतूरा, दूध सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न करते हैं।
पूरे माह चला पार्थिव शिवलिंग निर्माण का दौर सावन माह में भागवत कथा, शिवपुराण कथा सहित अन्य आयोजनो में शिवलिंग निर्माण का दौर चलता रहा। भक्तो ने शिवलिंग निर्माण कर विशेष पूजा अर्चना की। पंडित शैलेष तिवारी के आव्हान पर पटेल गार्डन में शिवलिंग का निर्माण किया गया। इसी तरह पंडित प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर भक्तो ने अपने घर पर शिवलिंग का निर्माण किया और ऑनलाईन माध्यम से भक्तो को भगवान भोलेनाथ की पूजा की विधि बताकर इस आयोजन को सफल बनाया। इसी तरह बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में पंडित हर्षित शास्त्री द्वारा शिव पुराण कथा के दौरान पार्थिक शिवलिंग का निर्माण भक्तो द्वारा कराया जा रहा है।