इन्दौर। एलआईजी चौराहे से एमआईजी थाने की ओर आ रही कार के चालक को नींद का झोंका आया और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे उसकी कार डिवाइडर से जा भिड़ी। घटना में दो युवक घायल हो गए। एमआईजी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात एलआईजी चौराहा से रफ्तार में आ रही कार एमआईजी थाने से कुछ ही दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि कार चला रहे युवक को नींद का झोंका आया, जिससे वह अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधा डिवाइडर से भिड़ा। डिवाइडर से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में कार चला रहे युवक सहित उसका एक अन्य साथी भी घायल हो गया, जो मौका देखकर घटनास्थल से रवाना हो गए। फिलहाल उनका पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि उक्त कार भंवरकुआं क्षेत्र में रहने वाले युवकों की है, जो वहां से नाश्ता करने के लिए देर रात एलआईजी क्षेत्र में पहुंचे थे और लौटते समय उक्त घटना हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved