• img-fluid

    प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुई मारपीट और महामंत्री ने जारी कर दिया कारण बताओ नोटिस

  • June 11, 2023

    प्रदेश अध्यक्ष के सामने हुए घटनाक्रम को लेकर तत्काल होना था सख्त एक्शन, विरोधियों ने विवादों की सूची संगठन को पहुंचाई

    इन्दौर। कल युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के साथ हुई मारपीट के बाद चार नंबर की भाजपा की राजनीति के साथ युवा भाजपा (BJP) की राजनीति भी गरमा गई। प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही घटनाक्रम हुआ और उनके प्रदेश महामंत्री ने रात को मारपीट करने वाले शुभेन्दु गौड़ को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया। हालांकि चार नंबर का विवादों से कोई नया नाता नहीं है। पिछले दो साल में 10 से अधिक घटनाएं इस क्षेत्र में हो चुकी हैं, जिसका आरोप गौड़ परिवार पर लगा है, लेकिन न तो संगठन ने इस मामले में संज्ञान लिया और न ही पुलिस कार्रवाई आगे बढ़ पाई।


    आज सुबह तक इस मामले में पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखाई गई। बताया जाता है कि संगठन ने दोनों गुटों का पक्ष सुन लिया है और उसकी जानकारी आला नेताओं को भी दे दी है। कल शाम भंवरकुआं चौराहे पर ही सरेआम हुई भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा से मारपीट की घटना को संगठन गंभीरता से ले रहा है। अपने परिवार पर कथित टिप्पणी को लेकर प्रदेश मंत्री शुभेन्दु गौड़ उनके समर्थकों ने मिश्रा के साथ मारपीट कर दी थी। यह पूरा मामला प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने देखा, लेकिन रात को ही उन्होंने अपने कार्यालय से प्रदेश महामंत्री द्वारा गौड़ को पत्र जारी करवाकर उन्हें इस घटना का कारण बताने को कहा है। इसके बाद माना जा रहा है कि गौड़ पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई हो सकती है। शुभेन्दु मालिनी गौड़ के भतीजे और एकलव्य के चचेरे भाई है। इसके बाद गौड़ परिवार की शिकायत भी भोपाल में आला नेताओं से की है, जिसमें बताया गया हैकि एक मंडल अध्यक्ष के साथ उन्होंने मारपीट की, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके पहले लालवानी समर्थक पंकज फतेहचंदानी के साथ भी विवाद हो चुका है तो सिंधी कालोनी व्यापारी संघ के मामले में भी गौड़ परिवार पर कई आरोप लगे थे। गौड़ परिवार के नजदीकी पृथ्वीचंदन शिव का नाम भी कई विवादों में सामने आया है। भाजपा के ही आईटी सेल नगर संयोजक प्रशांत बिजलानी के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद प्रशांत ने पार्टी छोड़ दी थी। एक आयुर्वेदिक दुकान में तोडफ़ोड, बैंक कालोनी की ज्यूस दुकान में तोडफ़ोड़ की गई थी, उसमें भी गौड़ परिवार का नाम आया। पार्षद चुनाव के समय भी कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ मारपीट, भाजपा की ही कार्यकर्ता सरिता बहरानी की दुकान को तोडऩे का मामला सामने आया था। हाल ही में भाजयुमो के उपाध्यक्ष सनी टुटेजा को पृथ्वीचंदन शिव और अन्य ने धमकाया था और यह तक कह डाला था कि एकलव्य भैया को विधायक बन जाने दें, फिर तुझे देख लेंगे। सभी मामलों में पुलिस और भाजपा संगठन में शिकायत हुई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कल की घटना के बाद विरोधियों को एक मौका और मिल गया और उन्होंने शिकायत तथा घटना की वीडियो फुटेज भोपाल के नेताओं तक पहुंचा दी।

    Share:

    मुख्तियार का मुखौटा ओढक़र असलम ने किया व्यापारियों की जमीन पर कब्जे का प्रयास

    Sun Jun 11 , 2023
    इन्दौर।  दो दर्जन से अधिक अपराधों से लदे कुख्यात भू-माफिया (Land mafia) मुख्तियार ने जेल से छूटते ही अपने गुर्गों से जमीनों पर कब्जे का खेल कराना शुरू कर दिया। ताजा मामला कुछ व्यापारियों ( businessmen) की जमीन पर कब्जे के प्रयास का है, जिसकी शिकायत पुलिस को की गई है। शिकायतकर्ता भरत जैन, बालकृष्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved