शाजापुर। सोशल मीडिया (social media) एवं अलग-अलग चैनल्स से सोमवार को एक खबर प्रसारित की गई कि शुजालपुर में उर्वरक (Fertilizers in Shujalpur) की कमी है और इस कारण विवाद हो रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन ने इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि शुजालपुर में उर्वरक की कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है और किसानों को वितरित किया जा रहा है। सोसायटी में हुए विवाद के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि उर्वरक लेने आए लोगों में आपस में मारपीट हुई है और दोनों ने एक-दूसरे के विरूद्ध थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
कलेक्टर जैन ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था शुजालपुर में हुए विवाद की सूचना पाकर स्थानीय तहसीलदार राकेश खजुरिया द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें पाया गया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था शुजालपुर सिटी में ग्रामीणों द्वारा लाईन लगाकर खाद लिया जा रहा था, तभी अचानक लाईन में लगे व्यक्तियों में धक्का-मुक्की हो गई और ग्राम मण्डावर के पृथ्वी (21) पुत्र ज्ञानसिंह परमार तथा ग्राम भीमपुरा के जितेन्द्र (32) पुत्र रमेश धनगर का आपस में झगड़ा हो गया। आपसी लड़ाई में चाटे एवं डण्डे से मारपीट होना बताया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि इसमें खाद की समस्या को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है। आपस में मारपीट की थाने में एफआईआर हुई है और आरोपित और फरियादी की एमएलसी भी हुई है, जिसमें सामान्य चोटें है। अन्य कोई बात जांच में नहीं पाई गई है। खाद की कोई समस्या नहीं है। खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved