img-fluid

विजय नगर में एक माह पहले विवाद हुआ, रात में घेरकर मार डाला

  • February 01, 2025

    विजयनगर क्षेत्र के रोबोट चौराहे के समीप हुई वारदात, दो हमलावर थे, दोनों हो गए गिरफ्तार

    इंदौर। रात (Night) को दुकान बंद कर घर जा रहे एक दुकानदार (Shopkeeper) की आंखों में मिर्च झोंककर (sprinkling chilli) हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो हमलावरों (Raiders) को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे वजह एक माह पहले हुआ विवाद था।



    अनिल नगर निवासी 42 नीलेश पिता प्रदीप जायसवाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। नीलेश की रोबोट चौराहे के पास नॉनवेज की दुकान है। वह रात को दुकान बंद कर कर्मचारी काले के साथ पैदल घर जा रहा था, तभी पीछे से आए बदमाश दीपक उर्फ डोरेमॉन और पीयूष ने नीलेश से विवाद किया और उसकी आंखों में मिर्च डालकर पत्थर और चाकू से वार करना शुरू कर दिया और भाग गए। दुकान मालिक पर हमला होते देख काले मदद मांगने के लिए भागा। फिर नीलेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुबह करीब 4 बजे नीलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिजन का कहना था कि हमलावर चार या उससे अधिक थे, जबकि पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हमलावरों में दीपक और पीयूष थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

    दुकान के सामने खड़े होने की बात को लेकर हुआ था विवाद
    यह बात सामने आ रही है कि करीब एक माह पहले नीलेश की नॉनवेज की दुकान के बाहर खड़े होने की बात को लेकर आरोपी दीपक से निलेश का विवाद हुआ था, जिसके बाद निलेश ने दीपक के मामा को थप्पड़ मार दिया था। उसी विवाद की रंजिश की आग में हमलावर दीपक जलता रहा और आखिरकार कल उसने मौका पाते ही निलेश पर हमला कर दिया। पुलिस आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगेगी। हालांकि आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूली है। मृतक निलेश के दो बच्चे है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

    Share:

    वसंत पंचमी पर निकलेगी मां सरस्वती की शोभायात्रा

    Sat Feb 1 , 2025
    शहर के मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन… पूजा- आरती और प्रसाद वितरण इन्दौर। वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के अवसर पर 2 फरवरी को मां सरस्वती (Mother Saraswati) की विशेष पूजा-आराधना (Special worship) की जाएगी। इस मौके पर मां सरस्वती की शोभायात्रा भी निकलेगी। शहर के मां सरस्वती मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और प्रसादी वितरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved