विजयनगर क्षेत्र के रोबोट चौराहे के समीप हुई वारदात, दो हमलावर थे, दोनों हो गए गिरफ्तार
इंदौर। रात (Night) को दुकान बंद कर घर जा रहे एक दुकानदार (Shopkeeper) की आंखों में मिर्च झोंककर (sprinkling chilli) हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो हमलावरों (Raiders) को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे वजह एक माह पहले हुआ विवाद था।
दुकान के सामने खड़े होने की बात को लेकर हुआ था विवाद
यह बात सामने आ रही है कि करीब एक माह पहले नीलेश की नॉनवेज की दुकान के बाहर खड़े होने की बात को लेकर आरोपी दीपक से निलेश का विवाद हुआ था, जिसके बाद निलेश ने दीपक के मामा को थप्पड़ मार दिया था। उसी विवाद की रंजिश की आग में हमलावर दीपक जलता रहा और आखिरकार कल उसने मौका पाते ही निलेश पर हमला कर दिया। पुलिस आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड मांगेगी। हालांकि आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूली है। मृतक निलेश के दो बच्चे है। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved