img-fluid

कचरा फेंकने गए मामले में विवाद हुआ और युवती ने रेप का आरोप लगा दिया

October 29, 2022

रेप के अधिकांश मामले फर्जी

इंदौर। कचरा फेंकने की बात पर  विवाद के बाद एक युवती ने उस पर बलात्कार (Rape) का आरोप मढ़ दिया। बाद में खुद ही अदालत (Court) में पलट गई और युवक को बरी कर दिया गया, लेकिन लंबे समय उसने जेल में रहकर यातना सही।


सूत्रों के अनुसार बिजलपुर स्थित एक मल्टी में रहने वाली युवती के फ्लैट के सामने मुलजिम भूपेंद्र अहिरवार के भाई का फ्लैट है। भूपेंद्र का वहां आना-जाना था। इस दौरान उसकी युवती से पहचान हो गई। उसके बाद मां-बाप के कहने पर युवती ने भूपेंद्र से बातचीत बंद कर दी तो 24 फरवरी 2020 को दोपहर में भूपेंद्र ने उसका हाथ पकडक़र भाई के फ्लैट में बंद कर दिया और उससे जबरदस्ती की। राजेंद्रनगर पुलिस ने बलात्कार व धमकाने के जुर्म में केस दर्ज किया था। बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष रेप की बात स्वीकारने के बावजूद ट्रायल कोर्ट में जाकर युवती पलट गई। उसने कहा कि उसका मुलजिम से कचरा फेंकने की बात पर विवाद हो गया था और मुलजिम द्वारा गाली देने पर उसने रिपोर्ट लिखाई थी। उसने जबरदस्ती की बात को नकार दिया। ऐसे में अभियोजन ने होस्टाइल घोषित कर सूचक प्रश्न पूछे तो युवती ने पुलिस के दबाव में मजिस्ट्रेट के समक्ष  झूठे बयान देने की बात कही। इस पर जज चारूलता दांगी ने भूपेंद्र को बलात्कार के इल्जाम से बरी कर दिया।

Share:

शिवराज-सिंधिया के साथ ही 8 बड़े मंत्री संभालेंगे कमान

Sat Oct 29 , 2022
गुजरात में बजेेगा शिवराज की योजनाओं का डंका भोपाल। गुजरात में भाजपा को कांग्रेस के साथ ही आप से कड़ी चुनौती मिलने के बाद भाजपा ने यहां प्रचार के लिए विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के 8 मंत्रियों को चुनाव की कमान सौंपी जाएगी। वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved