वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (American President Joe Biden) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से माफी मांगी है। उन्होंने ये माफी सैन्य सहायता में देरी (Delay in military aid) होने की वजह से मांगी। बाइडेन ने कहा कि इस वजह से रूस ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन पर बढ़त बना ली।
जानकारी के अनुसार अमेरिका ने यूक्रेन के साथ 61 बिलियन डॉलर के सैन्य पैकेज का एग्रीमेंट किया था। इसे रिपब्लिकन सांसदों के विरोध की वजह से अमेरिकी संसद ने छह महीने से अटका रखा था। इस देरी को लेकर बाइडेन ने जेलेंस्की से कहा- मैं हफ्तों हुई देरी को लेकर माफी मांगता हूं। मुझे अंदाजा नहीं था कि उसकी वजह से आपको क्या नुकसान उठाने पड़े हैं।
बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी लोग लंबे समय तक यूक्रेन के साथ खड़े हैं। खुद मैं भी पूरी तरह से यूक्रेन के साथ खड़ा हूं। इसके साथ ही बाइडेन ने अलग से यूक्रेन को 225 मिलियन डॉलर की सहायता पैकेज देने की घोषणा की है।
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, पुतिन की आक्रमकता के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नॉरमंडी में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी सेना का मुकाबला करने वाले अमेरिकी सैनिक भी ये चाहते होंगे कि उनका देश आज रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आक्रमकता के खिलाफ खड़ा रहे। ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने नाजी नेता हिटलर की आक्रमकता का विरोध किया था।
बाइडेन ने कहा कि उन्होंने 30 और 40 के दशक में एक घृणित विचारधारा को हराने के लिए लड़ाई लड़ी। आज भी वे नफरती विचारधाराओं को हराने के लिए जमीन-आसमान एक कर देते। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ये मानने से इनकार करता हूं कि अमेरिका की महानता अब अतीत की बात हो गई है। अमेरिका आज भी महान है। जब हम एक साथ काम करते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम नहीं कर सकते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved