img-fluid

फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां” की कमाई में दूसरे दिन आई गिरावट

April 14, 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Akshay Kumar and Tiger Shroff) स्टारर ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ को लेकर इस वक्त हर कोई उत्सुक है। अक्षय-टाइगर (Akshay Kumar and Tiger Shroff) की एक्शन से भरपूर फिल्म चर्चा में है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ गुरुवार, 11 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। अब ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।


अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ 11 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बडे़ मियां छोटे मियां ने ओपनिंग डे पर यानी रिलीज के पहले दिन 15.66 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को देशभर में इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 22.65 करोड़ रुपये हो चुकी है। पहले दिन फिल्म ने भले ही बढ़िया कमाई की, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।फिल्म का निर्माण वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है। अक्षय कुमार आखिरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की।

Share:

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल में एक सीन पर खर्च हुए 60 करोड़ रुपये

Sun Apr 14 , 2024
मुंबई (Mumbai) । साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun) की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) इस समय सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) का शानदार टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में 6 मिनट के सीन के लिए 60 करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved