img-fluid

बड़े नेता की हत्या और अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की थी साजिश, NIA के हाथ लगा ये सबूत

February 05, 2023

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनआईए (NIA) की टीम को छापेमारी के दौरान संदिग्धों की साजिश का एक वीडियो हाथ लगा है. इस वीडियो में किसी बड़े नेता की हत्या और अयोध्या (Ayodhya) स्थित श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश की बात सामने आयी है. दरअसल एनआईए की टीम ने दूसरे दिन भी चकिया मेहसी केसरिया और मधुनब के अलावे मुजफ्फरपुर के कई जगहों कर छापेमारी (Raid) की.

इस दौरान दो और पीएफआई के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने शनिवार की देर रात्रि मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा में छापामारी की, जहां से एक युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ लेकर गई. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम हिरासत में लिए गए युवक का बेसब्री से तलाश कर रही थी, जिसे हिरासत में लेने के बाद इस रेड में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

वहीं एनआईए ने पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में भी छापेमारी की, जहां से एक और युवक को हिरासत में लिया गया. बता दें, एनआईए और आईबी टीम मोतिहारी (Motihari) में शुक्रवार की देर रात्रि पहुंची थी. इसी दौरान मोतिहारी पुलिस के सहयोग से उसने चकिया और मेहसी में पहले दिन छापेमारी की, जहां से साथ युवक को हिरासत में लिया, जिसमे चार युवक का संदिग्ध गतिविधि में शामिल होने का प्रमाण मिला जिसे हिरासत में ले लिया गया. वहीं तीन लोगों से पूछताछ जारी हैं.


विदेश से होती थी फंडिंग
NIA की टीम को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें ट्रेनिंग, एक बड़े नेता की हत्या और राम मंदिर को उड़ाने की साजिश की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार इन लोगों की फंडिंग विदेशों से होती थी. जानकारी के अनुसार दूसरी रेड शनिवार की शाम साढ़े छह बजे से शुरू की गयी थी. इसके बाद NIA की टीम दानिश को लेकर उसके घर चकिया थाना के कुआबा पहुंची, जहां उसकी उपस्थिति में उसके घर की तलाशी ली गई. इसी बीच एनआईए को सूचना मिली कि जिसकी वह तलाश रहे हैं, वह मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा में है. इसके बाद वहां एक बजे रात्रि में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

रिश्तेदार के घर रह रहा था संदिग्ध
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक पिछले तीन माह से अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा था. जानकारी के अनुसार वह दिल्ली से आया था और अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था. उसी रात में एनआईए की टीम मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के लिए रवाना हो गई, जहा उसके साहेबगंज से एक युवक को हिरासत में लिया, एनआईए किसे हिरासत में लिया है.

Share:

'भारत को हल्के में मत लेना', आनंद महिंद्रा ने विदेशी मीडिया को लताड़ा; कह डाली ये बड़ी बात

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाजार में हुई भारी उथल-पुथल को लेकर भारत की ग्रोथ पर शक जताने वाले और मजे लेने वाले विदेशी मीडिया हाउसेज को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने लताड़ा है. उन्होंने देश के विकास और व्यापार में अपार संभावनाएं व्यक्त की हैं. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved