img-fluid

भाजपाइयों में केरला स्टोरी दिखाने की होड़ मची

May 08, 2023

हिंद रक्षक संगठन ने दो शो बुक कराए, विहिप ने चलाया जनजागरण अभियान जागरूकता के लिए युवा मोर्चा भी जुटा, एक सप्ताह तक होंगे विशेष शो
इन्दौर।  लव जिहाद (Love Jihad) और उसके बाद पनपते आतंकवाद (Terrorism) को लेकर बनी द केरला स्टोरी (Kerala Story) फिल्म को दिखाने की भाजपाइयों ( BJP people) में होड़ मची हुई है। पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म के पहले शो से लेकर अभी तक फिल्म दिखाने का सिलसिला चल रहा है। आज एयरपोर्ट (Airport) के मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में हिन्द रक्षक संगठन (Hind Rakshak Sangathan) ने दो शो बुक कराए हैं, वहीं युवा मोर्चा ने घोषणा की है कि होस्टल में रहने वाली युवतियों को एक सप्ताह तक फिल्म दिखाई जाएगी।


कल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के साथ भाजपाइयों ने फिल्म देखी, वहीं शाम को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर फिल्म को लेकर जागरण अभियान चलाया और लोगों से कहा कि वे अपनी बेटियों और परिवार के लोगों को यह फिल्म जरूर दिखाएं, ताकि हिन्दू समाज के विरुद्ध जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, उसकी जानकारी हो। आज एयरपोर्ट रोड स्थित मल्टीप्लेक्स में हिन्द रक्षक संगठन द्वारा फिल्म के दो शो रखे गए हैं, जिसमें हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। शो में विधायक मालिनी गौड़ और संगठन के संयोजक एकलव्यसिंह गौड़ कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाएं। संस्था नमो-नमो शंकरा द्वारा भी फिल्म के सात दिनों तक शो रखे गए हैं, जिसके टिकट युवतियों को दिए जा रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा भी आज से लगातार सात दिनों तक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखकर युवतियों और महिलाओं को ये फिल्म दिखा रहा है। मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि हमने फिल्म देखने के लिए कॉलेजों और होस्टलों की युवतियों से अपील की है। इन्हें हम टिकट उपलब्ध करवाएंगे, वहीं बस्ती क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं और युवतियों को भी फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे अपने आसपास की युवतियों को जागरूक कर सके।

Share:

मप्र पर्यटन बोर्ड को 6 नए शहरों में फेस्टिवल के लिए मिले टेंडर

Mon May 8 , 2023
कूनो, ओरछा, चंदेरी सहित अन्य 3 शहरों के लिए बुलवाए थे विभाग ने टेंडर इन्दौर। प्रदेश के तीन पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर टेंट (Tent) सिटी लगाकर और फेस्टिवल (Festival) करवाकर अपनी एक अलग पहचान बनाने और पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब प्रदेश के पर्यटन बोर्ड (Tourism Board) ने प्रदेश के 6 नए शहरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved