इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में जमीन की नपती करने गए तहसीलदार (Tehsildar) और पटवारी (Patwari) पर फायरिंग (Firing) की घटना सामने आई है। गार्ड ने तहसीलदार और पटवारी पर 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई। गोलीबारी देख अधिकारी मौके से जान बचाकर भाग निकले। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। यह पूरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station Area) की बताई जा रही है।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अरविंदो अस्पताल (Aurobindo Hospital) के पीछे स्थित जमीन की नपती करने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने अचानक हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही दोनों अधिकारी मौके से जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए। घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गार्ड ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग के दौरान लगभग 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गईं। यह जमीन अरविंदो अस्पताल और सुरेश पटेल परिवार के बीच विवादित बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और पटवारी जमीन की नपती के लिए गए थे। घटना के वक्त मौके पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे, जिनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, इंदौर विशेष न्यायालय ने 2023 में अरविंदो अस्पताल के पक्ष में जमीन को लेकर फैसला सुनाया था। इस जमीन पर पटेल परिवार के 10 लोगों का कब्जा था। नौ लोगों ने अपने-अपने कब्जे हटा लिए थे, लेकिन सुरेश पटेल का वहां पर एक मकान बना हुआ था। जिसके अंदर 4 से 5 गार्ड रह रहे थे। कलेक्टर के आदेश पर जमीन का कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार पटवारी मौके पर पहुंचे थे। जिन पर मौजूद गार्ड ने फायर कर दिया। फायरिंग होते ही मौके से अधिकारी वीडियो में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे घटना का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved