img-fluid

कावडिय़ों पर हमले के आरोप में इंदौर-उज्जैन रोड पर किया चक्काजाम

July 29, 2022

इंदौर। कल रात उज्जैन जा रहे कावडिय़ों पर एक वर्ग विशेष द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया गया और इंदौर-उज्जैन रोड पर चक्काजाम भी कर दिया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। रात साढ़े 9 बजे के लगभग यह विवाद उज्जैन सीमा के पास स्थित महावीर तपो भूमि के सामने हुआ। इंदौर से उज्जैन जा रहे और चक्काजाम में फंसे रमेश वाधवानी ने बताया कि मौके पर चक्काजाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।


उन्होंने डायल-100 पर शिकायत भी दर्ज की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चक्काजाम कर रहे कावडिय़ों को समझाया और इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ। कावडिय़ों का आरोप है कि एक वर्ग विशेष के लोगों ने कावडिय़ों को पीटा।

Share:

श्रावण के तीसरे सोमवार पर बाणेश्वर कुंड से निकलेगी बड़ी शोभायात्रा

Fri Jul 29 , 2022
कोरोना काल के बाद पहली बड़ी यात्रा, झांकी में दिखेगा शिव परिवार, 100 से अधिक मंचों से होगा स्वागत इंदौर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार पर बाणगंगा के बाणेश्वर कुंड से महादेव की शाही सवारी निकलेगी। इस सवारी में झांकियों के साथ-साथ भजन मंडलियां और भूतों की टोली रहेगी। झांकियों में शिव परिवार के दर्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved