• img-fluid

    पीएम किसान योजना के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, 11वीं किस्त के लिए इस प्रकार करें आवेदन

  • February 08, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pm kisan status) का फायदा लेने वाले लाभर्थियों के लिए जरूरी खबर है। सरकार (Central Government) ने इस स्कीम में बड़ा बदलाव किया है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan) की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था। पीएम किसान योजना 2021 में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया था। यानी अब 11वीं किस्त के लिए किसानों को कई नए नियम के साथ आवेदन करना होगा।

    जानकारी के मुताबिक पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त का पैसा (11th installment money) तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे। बिना e-KYC के आपकी किस्त अटक सकती है। जल्दी ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी। पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा।


    आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें। फिर आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं। जाने के बाद दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें। फिर आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

    लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। फिर इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा। Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करें। इसमें लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

    अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं। अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें। इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके पास नया पेज खुलेगा। यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

    Share:

    'नीतीश सीएम बनने के लिए किसी से हाथ मिला सकते हैं' - लालू प्रसाद

    Tue Feb 8 , 2022
    पटना/दिल्ली । दिल्ली में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने कहा कि भाजपा के सांसद (BJP MP) छेदी पासवान (Chhedi Paswan) ठीक कह रहे हैं (Justified the Statement) कि नीतीश कुमार (Nitish kumar) मुख्यमंत्री बनने के लिए (To become CM ) किसी से भी हाथ मिला सकते हैं (Can Join Hands with Anyone) । राष्ट्रीय जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved