नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर (Reserve Bank of India Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि शुरू हुई नई योजना (New scheme launched) की अंतिम तिथि (End date) होनी चाहिए, जो उसके परिणामों (Results) से जुड़ी हो (Linked) ।
दास ने कहा कि देश में कृषि और मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर में कुल रोजगार 56% है, लेकिन सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में इसका योगदान 25% है। हमारे कार्यबल का एक बड़ा वर्ग कम उत्पादकता वाले क्षेत्रों में फंस गया है, जिससे हमारी विकास क्षमता पर असर हो रहा है।
समय-समय पर समीक्षा के बाद मौजूदा योजनाओं को उनके वास्तविक परिणामों के आधार पर चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना चाहिए, जिससे सीमित संसाधनों का अधिक कुशल आवंटन हो सके। शुरू हुई प्रत्येक नई योजना की अंतिम तिथि होनी चाहिए जो उसके परिणामों से जुड़ी हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved