नई दिल्ली। जी33 (G33) देशों के समूह ने रविवार को कृषि व्यापार वार्ता (agricultural trade talks) में प्रगति की कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की। समूह ने डब्ल्यूटीओ (WTO) सदस्यों से खाद्य सुरक्षा उद्देश्यों के लिए अनाज के सार्वजनिक भंडारण के मुद्दे के स्थायी समाधान पर काम करने का आग्रह किया।
दरअसल, G33 समूह में 47 विकासशील और अल्प विकसित देश शामिल हैं। एक संयुक्त बयान में, G33 समूह ने यह भी कहा कि प्रमुख आयात वृद्धि या अचानक मूल्य गिरावट के खिलाफ एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में विशेष सुरक्षा तंत्र (SSM) का उपयोग करना विकासशील देश का अधिकार है।
समूह के मुताबिक सदस्यों को सहमत होना चाहिए और 14वें डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC) में एसएसएम पर निर्णय लेना चाहिए। हालांकि, सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग के मुद्दे पर G33 के बयान में अबू धाबी में सोमवार से शुरू होने वाले 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में स्थायी समाधान की मांग की गई है।
बता दें कि एमसी विश्व व्यापार संगठन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। 13वें डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में कृषि व्यापार वार्ता पर जी-33 मंत्रिस्तरीय वक्तव्य में कहा गया, ‘जी-33 के सह-प्रायोजक सदस्य, सभी सदस्यों से इस मुद्दे (सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग) पर सहमति बनाने और स्थायी समाधान अपनाने के लिए सभी ठोस प्रयास करने का आग्रह करते हैं।’
G33 सदस्यों का एक विशाल बहुमत विकासशील देशों के लिए खाद्य सुरक्षा उद्देश्यों के लिए सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग के महत्वपूर्ण महत्व को पहचानता है, जिससे उनकी खाद्य और आजीविका सुरक्षा के साथ-साथ कम आय या संसाधन-गरीब उत्पादकों का समर्थन करने सहित ग्रामीण विकास अनिवार्यता को पूरा किया जा सके।
सार्वजनिक स्टॉक होल्डिंग (पीएसएच) कार्यक्रम एक नीति उपकरण है, जिसके तहत सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से चावल और गेहूं जैसी फसलें खरीदती है और गरीबों को खाद्यान्न का भंडारण और वितरण करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved