• img-fluid

    धर्मांतरण को रोकने के लिए पूरे देश में कानून बनना चाहिए : गिरिराज सिंह

  • June 10, 2022


    मुजफ्फरपुर । केंद्रीय मंत्री (Central Minister) और भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर (Mujaffarpur) में कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए (To Stop Conversions) पूरे देश में (Across the Country) कानून बनना चाहिए (There Should be a Law) ।


    बिहार के बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में एमपी एमएलए कोर्ट में एक मामले को लेकर पहुंचे थे। इस क्रम में पत्रकारों ने जब उनसे धर्मांतरण कानून के विषय में पूछा गया, तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए पूरे देश में कानून बनना चाहिए ।

    उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि बिहार में धर्मान्तरण विरोधी कानून की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यहां हमेशा अलर्ट रहती है, सभी लोग शांति से रहते हैं। उन्होंने कहा था कि यहां इस तरह का कोई ‘डिस्प्यूट’ नहीं है। बिहार में बहुत शांति है। लोग चाहे वे किसी भी धार्मिक समूह के हों शांति से रहते हैं।

    उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि बिहार में हमलोगों ने सब काम बहुत अच्छे ढंग से किया है। यहां इस तरह का आपस में विवाद नहीं है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में दंगा जैसी कोई घटना नहीं होती है। सभी चीजों को लेकर यहां पूरी तरह सतर्कता है।

    Share:

    बिहार विधान परिषद चुनाव में सभी 7 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय

    Fri Jun 10 , 2022
    पटना । बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) के सात सीटों पर (Seven Seats) होने वाले चुनाव (Elections) के लिए नामांकन का पर्चा भर चुके (Filled Out Enrollment Form) सभी सात प्रत्याशियों (All 7 Candidates) का निर्विरोध चुना जाना तय (Are Set to be Elected   Unopposed ) माना जा रहा है (It is Believed) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved