• img-fluid

    प्रदेश में हो नशे पर बैन, छात्राओं से रेप के दोषियों को मिले कड़ी सजा

  • February 05, 2024
    इंदौर। हाल ही में ग्वालियर (Gwalior) के बरकोंडा गांव और डबरा में दसवीं की छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटनाओं के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग को लेकर इंदौर (Indore) में छात्राओं (Student) ने प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि ग्वालियर के डबरा में दसवीं की छात्रा को कोचिंग जाते समय अपहरण कर गैंगरेप के बाद उसकी हत्या करने के इरादे से पुल के ऊपर से फेंक दिया गया था, जिसमें पीड़ित लड़की की रीड की हड्डी और दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई थी। वहीं झाबुआ में भी एक तांत्रिक झाड़ फूंक से इलाज करने के बहाने से एक महीने तक बच्ची को डरा धमकाक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। ऐसी तमाम घटनाओं में आरोपियों के कड़ी से कड़ी सजा के साथ अन्य मांगों को लेकर जागृति मंच माता जीजाबाई शासकीय महाविद्यालय इंदौर ने कलेक्टर को एक ज्ञाापन सीएम के नाम का सौंपा गया।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    इस ज्ञापन में मांग रखी गई कि  ग्वालियर और अन्य जगहों पर जो घटनाएं हुई हैं उनके दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से उदाहरण मूलक कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ ही प्रदेश में शराब व तमाम प्रकार के नशे को बैन किए जाने की भी मांग रखी गई। इसके साथ नैतिक पतन करने वाली तमाम सामग्री गंदी फिल्म, गंदे गानों व मोबाइल पर गंदे वीडियो और डालने पर रोक लगाई जाने की मागं की गई साथ ही साथ इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य जगहों पर निर्भया वेन को संचालन फिर से शुरु करने की मांग की गई।

    Share:

    दुनिया के चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत, 85% वोटों से बने राष्ट्रपति

    Mon Feb 5 , 2024
    डेस्क: दुनिया में जब-जब किसी तानाशाह की बात होती है तो केवल एक ऐसे क्रूर व्यक्ति की बात होती है जिससे जनता त्रस्त हो गई हो. लेकिन हर तानाशाह ऐसा नहीं होता. कई लोगों के लिए अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति एक राष्ट्रीय नायक हैं जिन्होंने देश में हिंसा फैलाने वालों का डटकर मुकाबला किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved