img-fluid

भारत और चीन में 5 साल में हो सकती है जंग? वजह है ड्रैगन का ये डर, रिपोर्ट में दावा

March 08, 2024

नई दिल्ली: भारत और चीन (India and China) के बीच पांच सालों (5 years) में जंग (war) छिड़ सकती है. जियो पॉलिटिक्स (geo politics) के एक्सपर्ट्स (experts) ने इसकी आशंका जताई है. उनका कहना है कि हिमालय में 2025 से 2030 के बीच एक और भारत-चीन युद्ध छिड़ सकता है.

एक्सपर्ट्स ने युद्ध की वजह चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (China-Pakistan Economic Corridor) प्रोजेक्ट को बताया है. उनका कहना है कि चीन अपने काशागार एनर्जी प्लांट (Kashagar Energy Plant) को लेकर डर में है, जिसका रास्ता पूर्वी लद्दाख से होकर गुजरता है. ऐसे में उसको लगता है कि अगर किसी पड़ोसी मुल्क ने इस पर हमला किया तो उसकी एनर्जी व्यवस्था ठप हो जाएगी.

भारत से क्यों डर रहा ड्रैगन?
रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट (RUSI) ने ‘वॉर क्लाउड्स ओवर द इंडियन होरिजोन’ की रिपोर्ट में यह बात कही है. रिपोर्ट में इंटरनेशनल पॉलिटिकल रिस्क एनालिटिक्स के संस्थापक और लेखक समीर टाटा ने तर्क दिया है कि चीन भारत के हिस्से पूर्वी लद्दाख को एनर्जी सिक्योरिटी को खतरे के नजरिए से देखता है. उसकी यह हरकत भारत और चीन को एक और युद्ध की तरफ धकेल सकती है.


2025-2030 में हो सकता है भारत-चीन युद्ध?
रिपोर्ट में समीर टाटा ने लिखा, ‘चीन को डर है कि उसके पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में स्थित काशगार एनर्जी प्लांट पर हमला करने का एकमात्र रास्ता पूर्वी लद्दाख है. अगर कोई दुश्मन एनर्जी प्लांट काशगार पर हमला करके उसे कब्जे में ले लेता है तो चीन की ऊर्जा व्यवस्था तो ठप हो जाएगी.’ रिपोर्ट में कहा गया कि काशगार प्लांट ईरान के महत्वपूर्ण तेल और गैस पाइपलाइन से जुड़ा हुआ है. ये पाइपलाइन चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) प्रोजेक्ट के तहत पाकिस्तान से होकर गुजरती है.

पूर्व भारतीय सेना प्रमुख की राय युद्ध को लेकर अलग है. यूरेशियन टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2020 में गलवान संघर्ष के बाद चीन को पता है कि नया भारत पीछे हटने वाला नहीं. हालांकि, वह इस तर्क से सहमत हैं कि लद्दाख और काराकोरम पास चीन की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा हैं क्योंकि ये हिस्से सीपीईसी परियोजना के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा कि अगर चीन को लगता है कि भारत उस स्थिति में पहुंच रहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर या तिब्बत में सीपीईसी रास्ते को काट सकता है तो यह 1962 जैसा बड़ा बदलाव हो सकता है. साल 1962 में भारत और चीन के बीच हुई जंग में भारत ने अपने कई सैनिक और जमीन गंवा दी थी.

Share:

यशस्वी जायसवाल ने बना डाला बहुत बड़ा रिकॉर्ड, एक सीरीज में इतने रन बनाने वाले बने दूसरे भारतीय

Fri Mar 8 , 2024
डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 22 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त (big records broken) कर दिए. धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में यशस्वी ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यशस्वी ने वो कर दिखाया, जो सचिन तेंदुलकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved