• img-fluid

    नए साल में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड – अगले 7 दिनों तक येलो अलर्ट

  • December 30, 2022


    नई दिल्ली । मौसम विभाग के मुताबिक (According to the Meteorological Department) नए साल में (In the New Year) कड़ाके की ठंड (Severe Cold) पड़ सकती है (May Fall) । विभाग ने अगले 7 दिनों तक (For the Next 7 Days) येलो अलर्ट (Yellow Alert) घोषित किया है (Has Declared) ।


    मौसम विभाग ने एक जनवरी से शीतलहर की संभावना जताई है। हवाओं में नमी के चलते दिल्ली में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रह सकता है और शीतलहर की संभावना है । मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 4 जनवरी की सुबह तक घना कोहरा छाया रह सकता है । इस दौरान राजधानी में पारा 4.0 डिग्री तक जा सकता है।
    बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

     

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक शनिवार को पारा छह डिग्री सेल्सियस और सोमवार (2 जनवरी) तक चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बर्फीली हवाओं के चलते से ठंड और बढ़ सकती है। गुरुवार को कानपुर में तापमान अधिकतम 21.4 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.8 पहुंच गया।

    बता दें कि तापमान गिरने के पीछे मौसम विभाग का कहना है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में अगले चौबीस घंटों में ठंड बढ़ सकती है। गौरतलब है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है। बीते गुरुवार (29 दिसंबर) को हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में बर्फबारी हुई। इसके अलावा श्रीनगर समेत कश्मीर के कई निचले इलाकों में भी बर्फबारी देखी गई।

    मौसम विभाग के मुताबिक साल के पहले दिन चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में सर्दी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक चंडीगढ़ और दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में दिनभर कड़ाके की ठंड रहने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर और यूपी में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक की स्थिति देखी जा सकती है। उत्तर भारत की पहाड़ियों में थोड़ी बारिश हो सकती है।

    Share:

    केरल के पीएफआई मामले में 14वें आरोपी को गिरफ्तार किया एनआईए ने

    Fri Dec 30 , 2022
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में (In PFI case of Kerala) 14वें आरोपी (14th Accused), एक मार्शल आर्ट और हिट स्क्वाड ट्रेनर (A Martial Arts and Hit Squad Trainer) को गिरफ्तार किया (Arrested) । जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान एनार्कुलम जिले के रहने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved