बर्लिन। जर्मन (Germany) अभियोजक ने सोमवार को कहा कि दो यूक्रेनी (Ukrainian) सैनिकों (soldiers) की हत्या (killing) के पीछे राजनीतिक (political ) मकसद (motive) से इनकार नहीं किया जा सकता है। हत्या के शक में रूसी (Russian) नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जर्मनी के बवेरिया के मुनर गांव में शनिवार शाम दो यूक्रेनी सैनिकों को चाकू मार दिया गया था। हमले में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
यूक्रेन सरकार ने जारी किया बयान
म्यूनिख में अभियोजक जनरल कार्यालय ने कहा कि अभी हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि, राजनीतिक मकसद से इनकार नहीं किया जा सकता है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। यूक्रेन सरकार ने बयान जारी कर कहा कि मृतकों की यूनिटों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई है और उनके परिवार से संपर्क बनाने के प्रयास जारी है।
रूसी दूतावास ने नहीं की कोई टिप्पणी
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने म्यूनिख में महावाणिज्य दूतावास को मामले की निगरानी करने और जर्मनी की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। मामले में अब तक रूसी दूतावास ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved