img-fluid

कैलिफोर्निया में गवर्नर पद के लिए हो सकता है रीकॉल चुनाव

April 24, 2021

कैलिफोर्निया। अमेरिकी ओलिंपिक ऐथलीट(American Olympic Athlete), रिऐलिटी टीवी पर्सनैलिटी (Reality TV Personality) और ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट (Transgender Activist) केटलिन जेनर(Caitlyn Jenner) ने ऐलान किया है कि वह कैलिफोर्निया की गवर्नर (Governor of california) बनने की रेस में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पेपरवर्क फाइल किया जा चुका है। 71 साल की रिपब्लिकन नेता ने पार्टी के सलाहकारों से बात करने के बाद यह फैसला किया है। उन्होंने कैलिफोर्निया को अपना घर बताते हुए लिखा है कि यहां हर किसी के सपने सच होते हैं, उनका बैकग्राउंड चाहे जो हो।



उन्होंने आगे लिखा है, ‘लेकिन पिछले दशक में हमने देखा है कि गोल्डन स्टेट की चमक एक पार्टी के शासन से कम हुई है जिसने विकास पर राजनीति को रखा है और लोगों के ऊपर विशेष हितों को। सैक्रमेंटो को ईमानदार नेता की जरूरत है जिसका विजन क्लियर हो।’ केटलिन ने बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान छोटे व्यापारों को जो नुकसान हुआ है, उसे देखकर उन्हें चुनाव लड़ने की जरूरत महसूस हुई।
केटलिन से करीब 20 साल पहले हॉलिवुड स्टार आर्नॉल्ड श्वाजनेगर ने यहां जीत हासिल की थी। उन्होंने भी साल 2003 में रीकॉल चुनाव में गवर्नर ग्रे डेविस को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पद हासिल किया था। इस बार भी गवर्नर गेविन न्यूजॉम को रीकॉल चुनाव का सामना इस साल करना पड़ सकता है। उनके खिलाफ कई प्रत्याशी मैदान में हैं। खबरों के मुताबिक कैलिफोर्निया के गवर्नर को रीकॉल करने की 55 बार कोशिश हुई है लेकिन 2003 में पहली बार ऐसा हुआ था।
अगर न्यूजॉम को हटाने का फैसला किया जाता है तो यहां नए गवर्नर के लिए चुनाव होंगे। इस दौरान लोगों से सवाल किया जाएगा कि क्या वे न्यूजॉम को हटाना चाहते हैं और अगर हां, तो उनकी जगह किसको देखना चाहते हैं। गवर्नर न्यूजॉम का कहना है कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है। उनका ध्यान कोरोना वायरस वैक्सिनेशन और दूसरी नीतियों को प्रभावी तरीके से लागू करने पर है।

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 12621, नए 1813

Sat Apr 24 , 2021
इंदौर। 23 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1813 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9840 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6961 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8024 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 99925 हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved