वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी (american intelligence agency) ने पाकिस्तान में बड़े हमले की आशंका जताई है। इसके चलते अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान न जाने की एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो इस समय पाकिस्तान की यात्रा न करें। पाकिस्तान इस समय सांप्रदायिक और नस्लीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है। खासकर इसके अशांत इलाकों में ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं, इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि पाकिस्तान की यात्रा (travel to pakistan) करने से बचें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved