• img-fluid

    रेलवे पर आ सकता है बड़ा संकट, फरवरी में थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए; जानें वजह

  • December 23, 2023

    जयपुर: रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है. NWREU यानि उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ट्रेनों के चक्के जाम करने की तैयारी कर रहा है. देशभर में लंबे समय से ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग उठ रही है. इस मांग पर रेलवे कर्मचारी भी आर पार की लड़ाई लड़ने मूड में है. NWREU की मानें तो फरवरी के महीने में वो रेल रोको हड़ताल पर जा रहे हैं. NWREU का दावा है कि इस हड़ताल में NWREU के साथ साथ देश के सभी रेलवे जोन शामिल होंगे.

    देश में कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनावों से ठीक पहले NWREU ओपीएस की मांग को लेकर कर्मचारी ट्रेनों के चक्के जाम करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. फिलहाल हड़ताल के लिए फरवरी महीना तय किया गया है लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है. अभी तक प्रस्तावित रेल हड़ताल को लेकर यूनियनों की सरकार से भी कोई वार्ता नहीं हुई है.


    NWREU के महासचिव के अनुसार हड़ताल की रणनीति के तहत 8 से 11 जनवरी के तक NWREU क्रमिक अनशन पर जा रहे हैं. इसी दौरान फरवरी में रेल हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. कर्मचारी यूनियन का कहना है कि ओपीएस के लिए सरकार से सारी मिन्नतें करके थक गए हैं. अब उनके पास हड़ताल के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

    जानकार बताते है कि हड़ताल से पहले ही सरकार कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी. लेकिन अगर हड़ताल होती है तो हजारों ट्रेनों के पहिए थम सकते हैं. NWR में पहले ही विकास कार्यों के चलते आए दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. ऐसे में अगर ट्रेनों की हड़ताल होती है तो करोड़ों लोगों को सफर की परेशानी हो सकती है. फिलहाल सभी की नजरें 8 से 11 जनवरी के क्रमिक अनशन पर है. उसमें क्या तय होता है उसी पर सबकुछ टिका है.

    Share:

    मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या हो सकते हैं IPL 2024 से बाहर!

    Sat Dec 23 , 2023
    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के नए सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ खेलने उतरने वाली है. कप्तानी की जिम्मेदारी IPL 2024 में हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. कई तरफ इसकी आलोचना भी हुई तो कई तरफ तारीफ भी. अब खबर आ रही है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved