img-fluid

जबरदस्त गुस्सा है राजस्थान में वसुंधरा राजे समर्थकों के मन में

August 29, 2023


जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) वसुंधरा राजे समर्थकों (Vasundhara Raje’s Supporters) के मन में (In the Minds of) जबरदस्त गुस्सा है (There is Tremendous Anger) । दरअसल अब तक चुनावों को लेकर राजस्थान में भाजपा ने जितनी भी कमेटियों का गठन किया है, उसमें वसुंधरा राजे नहीं है। यही वजह है कि वसुंधरा राजे के समर्थकों का अब सब्र टूटने लगा है। पूर्व मंत्री एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट नंबर वन बोल दिया है। चूनावों से पहले भाजपा में इस तरह के और भी बयान सामने आ सकते हैं।


मेघवाल के इस बयान के पीछे कहानी यह बताई जा रही है कि इस बार पार्टी उनका टिकट काटने वाली है। मेघवाल के इस बयान से राजस्थान की सियासत में खलबली मच गई है। सोमवार को शाहपुर के कोठिया गांव में मंसूरी समाज के एक कार्यक्रम में विधायक कैलाश मेघवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इसी दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता पर सवाल खड़े किए।

विधायक कैलाश मेघवाल बोले-यह अर्जुनराम मेघवाल भ्रष्टाचारी नम्बर एक है, इसके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं। मैं मोदी को चिट्‌ठी लिखने वाला हूं… भाई तुमने जिसको मंत्री बनाया है… कानून मंत्री। उन्होंने कहा कि अर्जुनराम भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर था। लाखों रुपए भ्रष्टाचार से कमाए हैं। गरीब और मजबूर लोगों को भी नहीं छोड़ा। अब बचने के लिए राजनीति में आ गया। आज भी उसके खिलाफ केस चल रहे हैं। मैं जब यहां आया मुझे बताया गया गया कि सीपी जोशी जब भीलवाड़ा के सांसद थे और केंद्र सरकार में मंत्री भी थे, जिनकी बदौलत आज हम यहां पर चंबल का पानी पी रहे हैं। उसी सीपी जोशी ने आपकी सड़कों को सुधारा है। आज अशोक गहलोतजी ने शाहपुरा का भला किया है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व अन्य नेता भी यह बयान दे चुके हैं कि इस बार चुनाव पार्टी सिंबल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री बनी वसुंधरा राजे चुनावों में भाजपा का फेस रही हैं। परिवर्तन यात्रा और संकल्प सुराज यात्रा का नेतृत्व वसुंधरा राजे ने ही किया था, लेकिन इस बार प्रदेश में यात्रा की रणनीति बदलकर क्षेत्रवार कर दी है और राजे को एक इलाका सवाई माधोपुर ही दिया है।

बहरहाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा भीलवाड़ा से विधायक कैलाश मेघवाल ने बीकानेर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर निधाना साधते हुए कहा-अर्जुनराम मेघवाल भ्रष्टाचारी नंबर वन है। मैं पीएम मोदी को लिखूंगा, इसे मंत्रिमंडल से बाहर करो। यही नहीं कैलाश मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत को बेहतर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भी बेहतर बताया है। उधर, अर्जुनराम मेघवाल ने भी इस मामले में मानहानि को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।

Share:

अब इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा बीजेपी का इतिहास, राम जन्मभूमि आंदोलन भी पाठ्यक्रम में शामिल

Tue Aug 29 , 2023
नागपुर। नागपुर विश्वविद्यालय (Nagpur University) के पाठ्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का इतिहास (History) शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही राम जन्म भूमि आंदोलन (Ram Janmabhoomi movement), कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के इतिहास को नेशनल पार्टी (National Party) से हटाकर रीजनल पार्टी (regional party) के इतिहास में किया गया समावेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved