• img-fluid

    भारत में एक ऐसा भी मंदिर, जहां घर से भागे प्रेमियों को मिलती है शरण, जानें आखिर क्या है इसकी कहानी?

  • June 25, 2022

    नई दिल्‍ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू के शांगढ़ गांव में बने शंगचूल महादेव (Shangchul Mahadev Temple) मंदिर में घर से भागे प्रेमी जोड़ों को आश्रय मिलता है. यह शिव मंदिर लगभग 128 बीघा क्षेत्र में फैला है. कुल्लू घाटी में स्थित ये मंदिर हमेशा खुला रहता है. शंगचुल महादेव मंदिर के आसपास चीड़ के घने पेड़ लगे हैं, जो इस मंदिर की खूबसूरती और अधिक आकर्षक बना देते हैं. क्या है इस मंदिर की कहानी चलिए जानते हैं.

    प्रेमी जोड़ों का आशियाना यह मंदिर
    यह मंदिर लोगों के बीच इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि जो प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर यहां पहुंचते है, भगवान शिव उनकी रक्षा करते है. यहां के लोग प्रेमी जोड़े (lovers couple) को मेहमान समझ कर उसका स्वागत करते हैं और उनकी रक्षा करते हैं. इस मंदिर में बिना किसी जाति, उम्र या समाज के अन्य रीति-रिवाजों को भुला कर प्रेमी जोड़े आसानी से शादी कर सकते हैं. यहां पुलिस भी कोई दखलअंदाज़ी नहीं कर सकती है.



    करना पड़ता है इन नियमों का पालन
    इस मंदिर में जानें से पहले कुछ इसके कुछ नियम हैं,जिनका पालन सभी को करना पड़ता है. यहां कोई भी शख़्स शराब और सिगरेट का सेवन नहीं कर सकता है. चमड़े का कोई भी सामान नहीं ले जाया जा सकता. कोई भी भक्त या प्रेमी जोड़ा मंदिर में घोड़ा लेकर भी नहीं आ सकता. इस मंदिर में आप तेज़ आवाज़ में बात भी नहीं कर सकते. सिर्फ इतना ही नहीं शादी करने वाले प्रेमी तब तक यहां रह सकते हैं जब तक प्रेमियों के दोनों तरफ के परिवारों के बीच सुलह नहीं हो जाती मामले के निपटारे के बिना उन्हें यहां से कोई नहीं हटा सकता.

    क्या है मंदिर का इतिहास
    पौराणिक कथा (mythology) के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान पांड़व यहां रूके थे. इसी दौरान कौरव उनका पीछा करते हुए यहां तक पहुंच गए. तब शंगचुल महादेव ने कौरवों को रोका और कहा कि ये मेरा क्षेत्र है और जो भी मेरी शरण में आएगा उसका कोई कुछ बिगाड़ सकता. महादेव के डर से कौरव वापस लौट गए.तब से लेकर आज तक, जब भी कोई समाज का ठुकराया हुआ शख्स या प्रेमी जोड़ा यहां शरण लेने के लिए पहुंचता है, तो उसकी रक्षा स्वयं भगवान करते हैं. उनका ही फ़ैसला मान्य होता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    भारत के गेहूं निर्यात प्रतिबंध से बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, रूस से मांगी मदद

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली । भारत (India) के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध (Wheat export ban) लगाने से कई देश खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं जिनमें पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) भी शामिल है. बांग्लादेश भारत से अपने जरूरत का गेहूं खरीदता था लेकिन अब प्रतिबंध के कारण उसे अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है. बांग्लादेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved