उज्जैन। शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए यातायात विभाग के प्रयासों के बावजूद ई रिक्शा ऑटो चालकों की मनमानी के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त बनी हुई है। इनके संचालन के लिए अभी तक निर्धारित रूट प्लान लागू नहीं हुआ है।
महाकाल क्षेत्र के अलावा अब पूरे शहर में सवारी बैठाने के चक्कर में ई रिक्शा तथा ऑटो चालक अपने मनमर्जी ढंग से कहीं भी सड़कों पर बेतुकी तरीके से पार्क कर देते हैं। जिससे कि वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी होती है, वहीं वाहन चालक कशमकश में फंसकर उलझ जाते हैं जिससे कई बार सड़कों पर जाम लग जाता है। यही नहीं सड़कों पर ई रिक्शा ऑटो चालक बेढंग तरीके से आवागमन करते हैं जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता हैं। पहले यह स्थिति स्टेशन से महाकाल रोड और महाकाल मंदिर क्षेत्र में बनती थी लेकिन अब यह व्यवस्था पूरे शहर में फैल गई है। यह व्यवस्था सुधारने के लिए पिछले दिनों हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि महाकाल तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में खासकर ई-रिक्शा का संचालन रूट के हिसाब से किया जाए। इसका प्लान बनाने के निर्देश उन्होंने परिवहन विभाग को दिए थे। परिवहन विभाग द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में रूट के अनुसार ई-रिक्शा संचालन का प्लान बनाना भी शुरू कर दिया था। अधिकारियों को कहना है कि प्लेन करीब करीब तैयार हो चुका है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved