इंदौर। शहर की सफाई व्यवस्था में आई बदहाली को अग्रिबाण ने भी उजागर किया और निगम ने भी स्वीकार किया कि इसमें कमी आई, जिसके चलते महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी लगातार सुबह दौरे कर रहे हैं। आज भी वे झोन क्र. 11, ग्वालटोली, मुराई मोहल्ला, सरवटे, स्टेशन रोड पहुंचे और सफाई में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जमकर नाराजगी व्यक्त की, तो आयुक्त ने भी झोन क्र. 19 की व्यवस्था देखने के बाद दरोगा सहित अन्य गायब कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए। महापौर के साथ अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा भी आज सुबह के दौरे में साथ रहे और उन्होंने भी लापरवाह कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।
साथ ही महापौर ने कहा कि सफाई को लेकर गंभीर रहने की जरूरत है और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी की जाए। सरवटे बस स्टैंड पर मिली गंदगी और अव्यवस्था के चलते इंचार्ज को भी फटकार लगाई और हालात ठीक करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ आयुक्त शिवम वर्मा भी रोजाना सुबह शहर की सफाई व्यवस्था की निरीक्षण के लिए दौरे कर रहे हैं। आज वे झोन क्रमांक 19 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों एवं क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डी आर लोधी, सीएसआई अरविंद पथरोड, नरेश जयसवाल एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 19 अंतर्गत नायता मुंडला मैं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय दरोगा से कर्मचारियों की उपस्थित के संबंध में जानकारी लेते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved