• img-fluid

    अभी भी है कोरोना की दूसरी लहर, इन राज्यों को चेताया

  • August 04, 2021

    नई दिल्‍ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) के कम होते केस के बीच लोगों की ओर से बढ़ती जा रही लापरवाही ही कोरोना (carelessness is corona) को निमंत्रण देना है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर चेतया कि अभी कोरोना की दूसरी लहर (second wave) खत्‍म नहीं हुई है लोगों को इसे हल्‍के में नहीं लेना चाहिए। केंद्र सरकार ने राज्‍यों को भी चेताया कि कोरोना का कहर अभी खत्‍म नहीं हुआ है।

    गत दिवस केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में आर नंबर सबसे ज्यादा 1.4 है जबकि लक्षद्वीप में 1.3 है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, गोवा, झारखंड, नगालैंड में यह 1 तथा केरल में और पुडुचेरी में 1.1 है। उन्‍होंने बताया कि रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू यह बताता है कि कोई रोग कितना संक्रामक है यानी एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है। यदि यह एक से नीचे होता है तो यह माना जाता है कि रोग नियंत्रण में है। एक से अधिक होने पर रोग के तेज प्रसार का संकेत मिलता है।लव अग्रवाल ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं। यह चिंता का विषय है।



    उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए। सरकार ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 44 जिलों में 2 अगस्त को समाप्त हो रहे हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। लव अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है। जहां तक भारत की बात है तो दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है।


    कोरोना टीकाकरण के बारे में अग्रवाल ने कहा कि 37.26 करोड़ लोगों को एक तथा 10.59 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। जुलाई में औसतन 43.41 लाख टीके प्रतिदिन लगाए गए जबकि जून में यह 39.89 तथा मई में 19.69 लाख प्रतिदिन था। जुलाई में 13.45 करोड़ टीके लगाए गए जबकि जून में 11.96 करोड़ लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि सात राज्यों में तीन करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 4.88 करोड़, महाराष्ट्र में 4.50, गुजरात में 3.40, राजस्थान में 3.33, मध्य प्रदेश में 3.30, कर्नाटक में 3.14 तथा पश्चिम बंगाल में 3.02 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। टीके लगने का कार्य युद्ध स्‍तर पर जारी है।

    Share:

    New IPO: आज शेयर बाजार में आएंगे 4 धमाकेदार IPO, जानिए कौन सी कंपनी में लगा सकते हैं आप पैसा

    Wed Aug 4 , 2021
    नई दिल्ली: शेयर बाजार इस समय बूम पर है, और यही वजह है कि कंपनियां दनादन अपने IPO लेकर बाजार में आ रही हैं. इस हफ्ते 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 4 IPO शेयर बाजार में आने वाले हैं. आपको किस IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं, ये एक अलग बहस है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved