नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) के कम होते केस के बीच लोगों की ओर से बढ़ती जा रही लापरवाही ही कोरोना (carelessness is corona) को निमंत्रण देना है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर चेतया कि अभी कोरोना की दूसरी लहर (second wave) खत्म नहीं हुई है लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। केंद्र सरकार ने राज्यों को भी चेताया कि कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है।
गत दिवस केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में आर नंबर सबसे ज्यादा 1.4 है जबकि लक्षद्वीप में 1.3 है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, गोवा, झारखंड, नगालैंड में यह 1 तथा केरल में और पुडुचेरी में 1.1 है। उन्होंने बताया कि रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू यह बताता है कि कोई रोग कितना संक्रामक है यानी एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है। यदि यह एक से नीचे होता है तो यह माना जाता है कि रोग नियंत्रण में है। एक से अधिक होने पर रोग के तेज प्रसार का संकेत मिलता है।लव अग्रवाल ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नये दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं। यह चिंता का विषय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved