पिछले 30 सालों से ज़ी टीवी भारतीय युवाओं को अपना सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग टैलेंट (Dancing and Acting Talent) दिखाने के लिए एक ग्लोबल मंच (global forum) उपलब्ध करा रहा है। इस चैनल के सबसे प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस (dance reality show dance india dance) ने जब साल 2009 में अपनी शुरुआत की, तो इसने देश में डांस की एक नई क्रांति ला दी थी। बीते 13 वर्षों में इस शो ने डांस को लेकर इंडिया की सच्ची लगन दिखाई है। अपने दर्शकों को कुछ आकर्षक टीज़र्स के जरिए इस साल के जबर्दस्त टैलेंट की झलक दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपने बेहद पॉपुलर रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवे सीज़न की शुरुआत की है।
View this post on Instagram
इस शो के लॉन्च से ही दर्शक हर हफ्ते यंग डांसिंग टैलेंट्स के शानदार एक्ट्स का जमकर मजा ले रहे हैं। इस शनिवार भी दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां सभी लिटिल मास्टर्स महान गायिका लता मंगेशकर की जिंदगी का अभूतपूर्व जश्न मनाएंगे, जहां उनकी बहन आशा भोसले भी मौजूद होंगी। शूटिंग के दौरान सभी बेहद उत्साहित थे। इस मौके पर आशा जी ने बताया कि वो डीआईडी लिटिल मास्टर्स की आभारी हैं कि इस शो ने उन्हें अपने फेवरेट कोरियोग्राफर्स में से एक रेमो डिसूज़ा से मिलने का मौका दिया। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने! आशा ताई ने बताया कि वो रेमो डिसूज़ा की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी सीट से उठकर डीआईडी लिटिल मास्टर्स के इस जज के साथ डांस भी किया और इस बात ने रेमो को बहुत भावुक कर दिया।
शूटिंग के दौरान आशा भोसले ने बताया, ‘‘मैं रेमो डिसूज़ा और उनके डांस की बड़ी फैन हूं और मुझे खुशी है कि डीआईडी ने मुझे आज अपने पसंदीदा कोरियोग्राफर से मिलने और उनके साथ डांस करने का मौका दिया। मैंने उनकी सभी फिल्में और गाने देखे हैं और मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में केवल एक लता मंगेशकर, एक किशोर कुमार और एक आर डी बर्मन हैं और किसी को भी उनकी कॉपी करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। इसी तरह इंडस्ट्री में सिर्फ एक डांसर हैं और वो हैं रेमो डिसूज़ा!‘‘
जहां आशा भोसले का चौंकाने वाला खुलासा आप सभी को हैरान कर देगा, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इस लेजेंडरी सिंगर के कुछ और दिलचस्प किस्से जानने के लिए तैयार हो जाइए!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved